हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को झटके पर झटके लग रहे हैं. पहले तो 6 सितंबर को पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो गए. और अब खबर है कि सिंगर कन्हैया मित्तल भी कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं. कन्हैया मित्तल वही सिंगर हैं जिन्होंने 'जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे' भजन गाया था. इस गाने के बाद से कन्हैया काफी फेमस हो गए थे. और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि विनेश और बजरंग की तरह कन्हैया भी कांग्रेस का हाथ पकड़ सकते हैं. एक तरफ बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच ज़ुबानी जंग चल रही है. तो दूसरी तरफ कांग्रेस कन्हैया को पार्टी में लाने की तैयारी कर रही है.