जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए J&K Peoples Democratic Party की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने 24 अगस्त को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र में बिजली, LoC और पुरानी पेंशन को लेकर बड़ा वादा किया गया है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. इसके अलावा पुराने बिल का वन टाइम सेटलमेंट किया जाएगा. वहीं इस दौरान मीडिया से बातचीत में महबूबा ने BJP के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार कर दिया.
जम्मू-कश्मीर चुनाव: PDP का चुनावी घोषणा पत्र जारी, महबूबा मुफ्ती बोलीं- 'BJP से फिर हाथ मिलाने का सवाल ही नहीं'
Jammu-Kashmir Assembly Elections 2024: 200 यूनिट फ्री बिजली और पुरानी पेंशन स्कीम, PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के चुनावी घोषणापत्र की बड़ी बातें.
.webp?width=360)

आजतक के सुनील जी भट्ट की रिपोर्ट के महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अगर वो सत्ता में आईं, तो पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी. संविदा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाया जाएगा. जेल में बंद लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता दी जाएगी. घोषणा पत्र में आगे कहा गया है कि मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों को मुफ्त बिजली दी जाएगी.
रिपोर्ट के मुताबिक महबूबा ने कहा कि वो जमात-ए-इस्लामी पर से प्रतिबंध हटाने और उनकी संपत्ति उन्हें वापस सौंपने की कोशिश करेंगी. उन्होंने कहा कि वो केंद्रीय गृह मंत्री में अनुरोध करती हैं कि वे LoC के आर-पार व्यापार फिर से शुरू करें. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि LoC के आर-पार भी लोगों के बीच संपर्क हो.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए माहौल तैयार हो रहा है, आप भी इसे पढ़कर अपनी तैयारी कर लीजिए!
PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि आर्टिकल-370 जम्मू-कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच एक पुल था. लेकिन वो पुल अब खत्म हो गया है. भाजपा सरकार ने अलगाववादियों को जेल में डाल दिया है. उन्हें याद रखना चाहिए कि उनके अपने नेता अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी ने यासीन मलिक, शब्बीर शाह और मीरवाइज फारूक से मुलाकात की थी. उन्हें जेल में डालना कोई समाधान नहीं है. महबूबा ने आगे कहा कि कश्मीर मुद्दा अभी भी जिंदा है.
महबूबा ने कहा कि उनके लिए सिर्फ कश्मीर समस्या का समाधान जरूरी है. अगर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस PDP के एजेंडे का समर्थन करते हैं, तो वो उनके लिए सभी सीटें छोड़ देंगी. वहीं महबूबा ने BJP के साथ जाने की संभावना से इनकार किया. उन्होंने कहा कि उनका BJP के साथ फिर से हाथ मिलाने का सवाल ही नहीं उठता. महबूबा ने कहा कि PDP ने साल 2014 में बीजेपी सरकार के साथ गठबंधन किया था. वो गठबंधन एजेंडा ऑफ अलायंस पर आधारित था. उन्होंने वादा किया था कि वे आर्टिकल-370 को नहीं छुएंगे, लेकिन BJP वादों पर नहीं चली.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. यहां आखिरी विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर 2014 में हुए थे. तब किसी दल को बहुमत नहीं मिला था. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को 28 सीटें मिली थीं. बीजेपी को 25 सीटें, सारी जम्मू संभाग में. नेशनल कॉन्फ्रेंस 15 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर थी. जबकि कांग्रेस 12 सीटों के साथ चौथे नंबर पर थी. वहीं 7 सीटों पर अन्य को जीत मिली थी. चुनाव के बाद PDP और BJP ने गठबंधन के तहत सरकार बनाई, जो 2018 में गिर गई.
इस बार जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. ये चुनाव तीन चरणों में, 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को, होगा. 4 अक्टूबर को काउंटिंग होगी.
वीडियो: महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला ने मंच पर मोदी सरकार से क्या कह दिया?











.webp)





.webp)




