The Lallantop

'शुभ मंगल...' में आयुष्मान खुराना को किस करके कैसा लगा, जीतू भइया ने बताया

इसके पहले सेंसर बोर्ड में फंस गया था ये सीन.

Advertisement
post-main-image
यूट्यूब पर 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के ट्रेलर को 4 करोड़ 85 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

अगर आप यूट्यूब के कीड़े हैं, तो 'जीतू भइया' यानी जीतेंद्र कुमार को जानते होंगे. फिर भी बता दें कि जीतेंद्र यूट्यूब स्टार हैं. 'कोटा फैक्ट्री' TVF (द वायरल फीवर) की वेब सीरीज है. इसमें जीतेंद्र का कोचिंग सेंटर के टीचर वाला जीतू भइया का किरदार काफी पॉपुलर रहा था. इसके अलावा वो 'टीवीएफ' की 'कॉन्वर्सेशन विद पापा', 'बेरली स्पीकिंग विद अर्णब' जैसी वेब सीरीज और 'गॉन केश' फिल्म कर चुके हैं. अब जीतेंद्र 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आने वाले हैं.

Advertisement

ये फिल्म एक गे लव स्टोरी है, जिसमें वो आयुष्मान खुराना के अपोजिट नजर आएंगे. फिल्म में जितेंद्र और आयुष्मान के बीच एक किसिंग सीन भी है, जिसे 2:41 मिनट के ट्रेलर में भी जगह मिली है.

बॉलीवुड में हीरो-हीरोइन के बीच 17 और 32 किसिंग सीन वाली फिल्में भी आ चुकी हैं. लेकिन फिर भी जब एक्टर्स फिल्म में ऐसा कोई सीन करते हैं, तो अक्सर नर्वस हो जाते हैं.

Advertisement

लेकिन जितेंद्र ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो किसिंग को लेकर ज्यादा नर्वस नहीं थे. क्योंकि उन्हें पता था कि स्क्रिप्ट में ऐसे सीन हो सकते हैं.  जीतेंद्र ने कहा,

जैसे ही मुझे पता चला कि ये फिल्म एक गे लव स्टोरी होने वाली है, तो जाहिर था कि फिल्म में रोमैंस भी होगा. दो लड़के जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं, उनकी फीलिंग दिखाना सबसे जरूरी है. इसलिए मैं स्क्रिप्ट और किसिंग सीन को लेकर असहज नहीं था. लेकिन सीन को सही ढंग से करना और उसे करने के लिए मेरा कंफर्ट जैसी बातें जरूर मेरे दिमाग में थीं. उस सीन वाले दिन आयुष्मान और पूरे क्रू ने काफी कंफर्टेबल स्पेस तैयार कर दिया था. ये फीलिंग किसी लड़की को किस करने से बहुत अलग नहीं है. लेकिन दाढ़ी चुभती है. पर हां, ये कुछ-कुछ वैसा ही है.

आयुष्मान और जीतेंद्र की किसिंग सीन की शूटिंग का वीडियो नीचे देख सकते हैं:

Advertisement

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के ट्रेलर में दोनों एक्टर्स की केमिस्ट्री को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. यूट्यूब पर इसे 4 करोड़ 85 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लेकिन सेंसर बोर्ड जल्द ही फिल्म के एक सीन पर कैंची चलाने वाली है.

सिनेमा वेबसाइट 'बॉलीवुड हंगामा' ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सेंसर बोर्ड को आयुष्मान और जीतेंद्र के बीच होने वाली किसिंग सीन से कोई दिक्कत नहीं है. क्योंकि सेंसर बोर्ड इसे एक लव स्टोरी की तरह देख रही है. गे लव स्टोरी की तरह नहीं. लेकिन वो सीन जिसमें गजराज राव का किरदार अपने बेटे (जीतेंद्र कुमार) को आयुष्मान को किस करते देख लेता है और उसे कोसते हुए कुछ कहता है. सेंसर बोर्ड ने उन शब्दों को बीप करने को कहा है. बताया जा रहा है इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया जाएगा. फिल्म 21 फरवरी को रिलीज हो रही है.


Video : आयुष्मान खुराना की ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ ट्रेलर की 5 बातें जानिए

Advertisement