The Lallantop

चीन में 40 साल बाद फिर वायरल हुआ मिथुन चक्रवर्ती का 'जिमी-जिमी' गाना, वजह बना कोरोना

बॉलीवुड गाना गाकर विरोध कर रहे चीनी लोग.

Advertisement
post-main-image
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट

दुनिया में कोरोना (Covid 19) धीरे-धीरे खात्मे की ओर है लेकिन चीन में इसके केसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसे लेकर वहां पर जीरो कोविड लॉकडाउन पॉलिसी (Zero Covid Lockdown Policy) लगी हुई है. इस पॉलिसी के तहत चीन के कई प्रांतों में लॉकडाउन लगा हुआ है. वहां के स्थानीय लोग इसी का विरोध कर रहे हैं. उनका ये विरोध प्रदर्शन वायरल (China Viral Protest) हो रहा है. इसकी वजह प्रदर्शन में गाया जा रहा एक गाना बना है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

चीन के लोग सरकार के विरोध में बॉलीवुड की धुन का इस्तेमाल कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर चीन के विरोध प्रदर्शन के ये वीडियो काफी वायरल हैं. वायरल वीडियो में लोग दिवंगत लीजेंडरी सिंगर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) के गाने 'जिमी जिमी जिमी, आजा आजा आजा' की तर्ज पर बना गाना गा रहे हैं. इस गाने के बोल 'जी मी जी मी' हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाना मंडारीन भाषा में भी ट्रांसलेट किया गया है. इसका मतलब 'मुझे चावल दो, मुझे चावल दो' होता है. साथ ही वीडियो में लोग गाने के साथ खाली बर्तन भी पीटते नजर आ रहे हैं. पहले आप कुछ वीडियोज देखिए….

Advertisement

सांकेतिक तौर पर लोग सरकार को बता रहे हैं कि कोरोना लॉकडाउन के चलते उनके पास खाने की कमी हो गई है. लोग साल 1982 में रिलीज हुई मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म डिस्को डांसर के सुपरहिट गाने को विरोध के तौर पर यूज कर रहे हैं. प्रदर्शन के वीडियोज पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 'जीरो कोविड लॉकडाउन पॉलिसी' कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए सरकारों की चलाई गई एक योजना है. इसके तहत केसों में तेजी वाले इलाकों में कड़ी पाबंदियां लगाई जाती हैं. इसमें लॉकडाउन और ट्रैवल बैन शामिल है. दुनिया के कई देश इस पॉलिसी को अपना चुके हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

देखें वीडियो- तीसरी बार चीन के सबसे बड़े नेता बन शी जिनपिंग क्या बोले?

Advertisement
Advertisement