झारखंड BJP अध्यक्ष के 'मुन्ना' ब्याह लाए नाबालिग दुल्हन
पीएम 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान चलाए हैं. इधर झारखंड में उनकी पार्टी के नेता के बेटे पर पहले यौन शोषण फिर नाबालिग से शादी का इल्जाम लगा.
Advertisement

Image: Facebook
दी लल्लनटॉप कायदे से पढ़ते हो तो दो दिन पहले ये खबर पढ़ी होगी. कि बीजेपी के झारखंड अध्यक्ष जो हैं, ताला मरांडी. उनके बेटे मुन्ना की शादी टूट गई थी. होने वाली दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया था. काहे कि मुन्ना पर एक 10वीं क्लास की लड़की ने सेक्सुअल हरेसमेंट का केस कर दिया था. पूरी खबर यहां पढ़ो. BJP प्रदेश अध्यक्ष के लड़के ने किया यौन शोषण! टूटी शादी उसके बाद कुछ ड्रामा हुआ. द्वारे सब रिश्तेदारों की भीड़. मसला बन गया ताला मरांडी की नाक का. दौड़भाग के ममता की मौसेरी बहन से शादी तय कर दिए. और करा भी दिए. अब इस मामले में नया अपडेट जो आया है वो देखो. अब आगे की सुनो कहानी. ममता की बहन का नाम है रितू. उससे मुन्ना की शादी सोमवार को धूमधाम से हुई. नाते- रिश्तेदार कोहनी तक कढ़ाई में बोर के खा गए. लेकिन मुख्य अतिथि नहीं आए. माने चीफ मिनिस्टर रघुवर दास. इनको दावत में पहुंचना था लेकिन टाल गए. उसमें बवाल होने का अंदाजा था. नाबालिग है मुन्ना की दुल्हन वर वधू को आशीर्वाद देने नहीं पहुंचे. उनके खुफिया लोगों ने वहीं बता दिया था कि लड़की नाबालिग है. सरकार की छीछालेदर होगी. स्कूल के रजिस्टर के हिसाब से लड़की की उम्र कम थी भी. सातवीं क्लास में उसका रजिस्ट्रेशन हुआ बताया जा रहा है. उधर सेक्शुअल हरेसमेंट का इल्जाम लगाने वाली लड़की पहुंच गई महिला आयोग. दो पन्नों का आरोपपत्र तैयार किया था. एक इल्जाम और जोड़ दिया कि मुझसे शादी का वादा किया. मेरा इस्तेमाल किया. मुझे धोखा देकर दूसरी लड़की से शादी कर ली. बोआरीजोर थाना लगता है उसका. वहां अभी मामला दर्ज नहीं हुआ है. पुलिस वाले बता रहे हैं कि हमारे पास पेपर्स नहीं पहुंचे न अभी, इसलिए नहीं किया. वहां पीएम "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" और "सेल्फी विद डॉटर" के साथ तमाम स्कीमें लिए हैं. और यहां उन स्कीमों की तमाम तरह से वाट लगाने के लिए उनकी ही पार्टी के लोग तैयार बैठे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement