The Lallantop

Jeffrey Epstein List: कुख्यात यौन अपराधी से जुड़े दस्तावेजों में बड़े-बड़े नाम, पूरी दुनिया में हड़कंप!

दस्तावेजों में कुछ बहुत ही हाई-प्रोफाइल नाम सामने आए हैं. मसलन, प्रिंस एंड्र्यू, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, माइकल जैक्सन और डेविड कॉपरफील्ड.

Advertisement
post-main-image
कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक. (फोटो: सोशल मीडिया)

कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से संबंधित कुछ दस्तावेज (Jeffrey Epstein List) सार्वजनिक किए गए हैं. इनमें एपस्टीन के करीबियों की पहचान की गई है. दस्तावेजों में कुछ बहुत ही हाई-प्रोफाइल नाम सामने आए हैं. मसलन, प्रिंस एंड्र्यू, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, माइकल जैक्सन और डेविड कॉपरफील्ड.

Advertisement

ये दस्तावेज एक मामले की सुनवाई के सिलसिले में पेश किए गए हैं. इन्हें एपस्टीन की आरोपी वर्जीनिया गिफ्रे की तरफ से घिसलेन मैक्सवेल के खिलाफ दायर किए गए मामले में पेश किया गया है. घिसलेन मैक्सवेल, जेफरी एपस्टीन की साथी रही हैं. एपस्टीन की आत्महत्या के बाद अब ये मामला उनके खिलाफ चल रहा है. मैक्सवेल पर आरोप है कि वो एपस्टीन के लिए लड़कियों की सप्लाई करती थीं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दस्तावेजों में कुल 90 लोगों के नाम हैं. हालांकि, इन लोगों पर किसी भी गलत काम में शामिल होने के आरोप नहीं हैं. ये लोग जेफरी एपस्टीन के करीबी बताए जा रहे हैं. मामले की सुनवाई के दौरान मैक्सवेल ने कहा कि प्रिंस एंड्र्यू US वर्जिन आईलैंड्स में एपस्टीन के आईलैंड पहुंचे थे. एपस्टीन पर इसी आईलैंड पर कई लड़कियों का यौन शोषण करने के आरोप लगे थे.

Advertisement
‘Bill Clinton को युवा लड़कियां पसंद’

इन दस्तावेजों में उन पीड़िताओं के भी बयान हैं, जिनका यौन शोषण किया गया. एक पीड़िता के बयान में बताया गया है कि एपस्टीन ने उससे कहा था कि बिल क्लिंटन को युवा लड़कियां पसंद हैं. इससे पहले, साल 2019 में क्लिंटन की तरफ से इन आरोपों को नकार दिया गया था कि उनका संबंध एपस्टीन से रहा है. इसी पीड़िता के बयान में कहा गया कि एपस्टीन के पाम बीच मैंसन में उसकी मुलाकात माइकल जैक्सन और मशहूर जादूगर डेविड कॉपरफील्ड से हुई थी.

इन्हीं दस्तावेजों में अमेरिका के पूर्व प्रधानमंत्री डॉनल्ड ट्रंप के नाम का भी जिक्र है. पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि एपस्टीन के घर पर उसकी मुलाकात ट्रंप से हुई थी. जब उससे यह पूछा गया कि क्या उसने ट्रंप को मसाज दी थी, तो उसने ना में जवाब दिया.

इन दस्तावेजों में नाओमी कैंपबेल, लियोनार्डो डिकैप्रियो, ब्रैडली एडवर्ड्स, लुईस फ्रीह, स्टीफेन हॉकिंग, जॉर्ज लुकास, जेसन रिचर्ड्स, केविन स्पेसी, ब्रूस विलिस और डेनियल विल्सन जैसे नाम भी शामिल हैं.

Advertisement

एप्सटीन ने कथित तौर पर कई सरकारी नौकरीपेशा लड़कियों के यौन शोषण का आरोप लगाया। आरोप है कि एपस्टीन ने मैनहैटन, पाम बीच, फ्लोरिडा और सेंट थॉमस के पास अपनी निजी आयलैंड में अपराध किया। 2019 में एपस्टीन को जेल भेजा गया था. जेल में एप्सटीन ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद एपस्टीन के खिलाफ़ पद से हटा दिया गया था। उनके दोस्त घिसलेन मैक्सवेल को दिसंबर 2021 में दोषी पाया गया था। मैक्सवेल को 20 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी।

वीडियो: बिल क्लिंटन के फाइनेंसर के साथ मिलकर की लड़कियों की जिंदगी बर्बाद

Advertisement