संसद में राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान एक बार फिर से जया बच्चन और जगदीप धनखड़ के बीच तीखी तकरार हो गई है. जया बच्चन एक बार फिर से अपना नाम जया अमिताभ बच्चन (Jaya Amitabh Bachchan) बुलाए जाने पर बिफर गईं. उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के टोन पर आपत्ति जताई. दरअसल बीजेपी सांसद घनश्याम तिवारी ने कुछ दिन पहले LOP पर असंसदीय टिप्पणी की थी. जिस पर विपक्ष की ओर से नोटिस दिया गया था. और विपक्ष ने आज उस मुद्दे को उठाया था. इस दौरान जया बच्चन और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ में बहस हो गई. जिसके बाद विपक्षी सांसद वॉकआउट कर गए.
राज्यसभा में एक बार फिर से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और जया बच्चन में तकरार, विपक्ष का वॉकआउट
मानसून सत्र की कार्यवाही के दौरान एक बार फिर से सपा सांसद Jaya Bachchan और उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar आमने सामने आ गए . दोनों में तीखी बहस हुई. जिसके बाद विपक्ष सदन से वॉकआउट कर गया.
.webp?width=360)
जया बच्चन ने जगदीप धनखड़ के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा,
सर मैं एक एक्टर हूं. मैं बॉडी लैंग्वेज और टोन समझती हूं. आपने जिस तरह से जया अमिताभ बच्चन कहा, मुझे आपका लहजा पसंद नहीं आया. हम आपके सहकर्मी हैं. आपका ये टोन स्वीकार्य नहीं है.
जया बच्चन के इस बयान पर जगदीप धनखड़ ने भी काफी तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा,
जया जी आपने बड़ा सम्मान अर्जित किया है. आप जानती हैं कि एक एक्टर डायरेक्टर के अनुसार काम करता है. मैं हर दिन यह दोहराना नहीं चाहता. मैं हर दिन स्कूलिंग नहीं करना चाहता. आप मेरे लहजे के बारे में बात कर रही हैं? आप कोई भी हो. आपको डेकोरम समझना होगा. आप सेलिब्रिटी हो सकती हैं. लेकिन आपको डेकोरम मानना होगा.
ये भी पढ़ें - जया बच्चन का पूरा नाम आखिर है क्या? इन सरकारी कागजों से पता चल गया
उपराष्ट्रपति ने आगे कहा कि “आप यह मत सोचिए कि केवल आपकी ही प्रतिष्ठा है. और एक सीनियर सांसद के रूप में चेयर की प्रतिष्ठा को कम करने का लाइसेंस प्राप्त है. मुझे स्थिति को संभालने के लिए कार्रवाई करनी पड़ेगी.”
इसके बाद सभी विपक्षी सांसद जया बच्चन के समर्थन में आ गए. और सदन में हंगामा होने लगा. जिसके बाद धनखड़ ने विपक्षी सांसदों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मुझे पता है कि आप देश को अस्थिर करना चाहते हैं. आप लोगों में अनुशासन की कमी है. और आपलोग अपने कर्तव्य से भाग रहे हैं. इसके बाद इस मुद्दे पर विपक्ष राज्यसभा से वॉकआउट कर कर गए.
वीडियो: संसद में आज: जया बच्चन ने मजाक-मजाक में सभापति से क्यों पूछ लिया कि आज आपको लंच ब्रेक नहीं मिला क्या?