The Lallantop

"आपने कितनी बार प्यार किया..." प्रमोद तिवारी ने पूछा, जगदीप धनखड़ का जवाब सुन मुस्कुरा देंगे

संसद की बहस के बीच होने लगीं प्यार की बातें.

Advertisement
post-main-image
जगदीप धनखड़ और प्रमोद तिवारी (फोटो: आज तक)

फरवरी का महीना, माने संसद में बजट सत्र (Budget Session) की कार्यवाही. जो अभी चल रही है. शुक्रवार 10 फरवरी को बजट सत्र का नौंवा दिन था. दिन की कार्यवाही की शुरुआत बड़े ही हंगामे के साथ हुई. राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान के उपराष्ट्रपति, सभापति के तौर पर सदन की अध्यक्षता करते हैं. कार्यवाही के शुरुआत में विपक्ष ने कई मुद्दे उठाए. लेकिन सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को ये कुछ खास रास नहीं आए. इस पर सभापति ने कहा कि आपत्तियां सुनने और सही करने के लिए वे हमेशा उपलब्ध हैं, सदस्य उनके चैंबर में आएं.

Advertisement
कितनी बार प्यार हुआ है?

सभापति की इस बात के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे की स्पीच के कुछ पॉइंट निकाले जाने पर खेद जताया. प्रमोद तिवारी ने बताया कि ये नियम 262 और 263 का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि शायरी तो प्यार-मोहब्बत के साथ की जाती है. इसे निकाला नहीं जाना चाहिए. सभापित जगदीप धनखड़ ने इस बात का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें समझ में नहीं आता कि ये शेर-ओ-शायरी प्यार-मोहब्बत से होती है या प्यार-मोहब्बत की वजह से शेर-ओ-शायरी होती है. फिर क्या था, प्रमोद तिवारी ने सभापति से पूछ लिया कि उनको कितनी बार प्यार हुआ है.

प्रमोद तिवारी के प्यार वाले सवाल पर सदन में मुस्कुराहट ने एक राउंड मार दिया. खुद सभापति भी इस बात पर अपनी मुस्कान नहीं रोक पाए. प्रमोद तिवारी ने ये भी कहा कि जब याद आ जाए तो बता दीजिएगा कि कितनी बार आपने प्यार-मोहब्बत से शायरी की है. हालांकि, फिर प्रमोद तिवारी ने सभापति से कहा कि हो सकता है कि कुछ अंश गलती से हटा दिए गए हैं. जगदीप धनखड़ ने इस बात का जवाब देते हुए कहा कि उनके पास काबिल अधिकारी हैं. उनसे कोई गलती नहीं हुई है. इसके बाद प्रमोद तिवारी ने कहा कि जब आपने अपनी गलती खुद माpन ही ली है तो कृपया इसे सुधार भी लीजिए. इसके बाद जगदीप धनखड़ ने प्रमोद तिवारी से चैंबर में आने को कहा.

Advertisement

वीडियो: PM मोदी ने BJP कैंडिडेट जगदीप धनखड़ की पत्नी को फोन मिलाकर क्या कहा?

Advertisement
Advertisement