The Lallantop

हमास ने गिफ्ट हैंपर देकर छोड़े इजरायली महिला बंधक, तोहफे में क्या दिया जानते हैं?

Hamas ने 19 जनवरी को तीन Israeli बंधकों को रिहा किया. और उनके रिहा करने का एक वीडियो भी जारी किया. वीडियो में तीनों बंधकों के हाथ में एक गिफ्ट बैग दिख रहा था. ये बंदी 15 महीनों से हमास की कैद में थे.

Advertisement
post-main-image
हमास ने तीन इजरायली बंधकों को रिहा किया है. (इंडिया टुडे)

इजरायल और हमास (Israel Hamas Ceasefire) के बीच लगभग 15 महीने चले युद्ध के बाद सीजफायर पर सहमति बन गई है. सीजफायर पर सहमत होने के बाद 19 फरवरी को हमास ने तीन इजरायली महिला बंधकों को रिहा किया. हमास की सैन्य शाखा कस्साम ब्रिगेड्स ने बंधकों की रिहाई का एक वीडियो भी जारी किया. इस वीडियों में कुछ ऐसा नजर आया. जिसने लोगों को चौंका दिया.

Advertisement

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही रोमी गोनेन, डोरोन स्टीनब्रेचर और एमिली दामारी गाजा सिटी में जैसे ही रेड क्रॉस की SUV में बैठे. एक हमास सैनिक ने उन तीनों को कस्साम ब्रिगेड के लोगो के साथ एक पेपर बैग दिया. जो कि एक गिफ्ट बैग था. इसके बाद नकाबपोश सैनिक ने एक सर्टिफिकेट दिखाया. जिस पर हिब्रू और अरबी भाषा में 'रिहाई का निर्णय' लिखा हुआ था.

19 फरवरी को इजरायली सुरक्षा बलों ने एक फुटेज जारी किया था. जिसमें तीनों महिलाएं बैग ले जा रही थीं. हालांकि इसमें कस्साम ब्रिगेड का लोगो ब्लर कर दिया गया था. हमास ने तीनों महिला बंधकों को गाजा में रेड क्रॉस की मदद से इजरायली सेना को सौंप दिया.

Advertisement

तीन बंधकों में से एक रोमी गोनेन के परिवार के एक प्रतिनिधि ने सीएनन को बताया कि उन्हें जो बैग मिला था. उसमें सर्टिफिकेट, एक नेकलेस और तस्वीरें थीं. इजरायल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी (शिन बेट) ने इन सामानों को जब्त कर लिया है.

उन्होंने फोटो के बारे में डिटेल में नहीं बताया. लेकिन इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन तस्वीरों में महिलाओं के कैद में बिताए 15 महीनों को दिखाया गया है.

इन बंधकों के हैंडओवर के दौरान रेड क्रॉस के एक प्रतिनिधि को अरबी भाषा के एक डॉक्यूमेंट पर सिग्नेचर करने के लिए कहा गया. डॉक्यूमेंट में लिखा था. 'इजरायली कैदियों की प्राप्ति की रसीद'. मैं अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस का प्रतिनिधि स्वीकार करता हूं कि मुझे इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन हमास की सैन्य शाखा इज एद्दीन अल-कस्साम ब्रिगेड से कुल तीन कैदी मिले हैं, जो... '' और फिर बंधकों के नाम लिखे थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें - युद्धविराम से पहले ही इजरायल ने गाजा में बरसाए बम, महिलाओं-बच्चों समेत 100 से ज्यादा की मौत

इजरायल और हमास के बीच सीजफायर समझौते के फर्स्ट फेज में हमास ने अपनी कैद से तीन इजरायली बंधकों को रिहा किया. इजरायल डिफेंस फोर्स ने बताया कि तीनों रिहा किए गए बंधक अपनी-अपनी मां के साथ इजरायली वायुसेना के हेलिकॉप्टर में  सवार होकर अस्पताल पहुंचे. जहां उनकी मुलाकात अपने परिवार के बाकी सदस्यों से हुई.

वीडियो: इजरायल-हमास सीजफायर के पीछे क्या कहानी है?

Advertisement