The Lallantop

इरफ़ान खान के बेटे ने शूटिंग शुरू की, सुतपा सिकदर ने कमाल की पोस्ट लिखी

आइए आपको भी पढ़ाते हैं.

Advertisement
post-main-image
इरफान की तस्वीर. बाबिल और सुतापा.
यशराज फिल्म्स एंटरटेनमेंट की पहली वेब सीरीज़ 'द रेलवे मैन' अगले साल 2 दिसंबर 2022 को रिलीज़ होगी. इस सीरीज़ में आपको केके मेनन, आर माधवन, दिव्येंदु शर्मा नज़र आएंगे. इस वेब सीरीज़ को शिव रवैल डायरेक्ट कर रहे हैं. 'द रेलवे मैन' से एक्टर इरफ़ान खान के बेटे बाबिल खान भी डेब्यू करने जा रहे हैं. शो की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है. अपने बेटे बाबिल के पहले एक्टिंग प्रोजेक्ट के लिए उनकी मां सुतपा ने इन्स्टाग्राम पर बहुत ही खूबसूरत पोस्ट लिखी. सुतपा ने लिखा,
"तो इस हफ्ते मेरे बेटे बाबिल ने शूटिंग शुरू की है. मैं इस बाबिल खान नाम के लड़के के लिए बहुत उत्साहित हूं. हालांकि मैं थोड़ी लेट हूं लेकिन फ़िर भी मैं सभी सिंगल मदर्स को बताना चाहूंगी कि पैरेंटिंग करना बहुत मुश्किल है. ख़ासतौर से तब, जब आपका बच्चा 21 साल दोनों पेरेंट्स के साथ रहा हो. लेकिन ये नामुमकिन नहीं है (मैं हर सिंगल मदर के लिए ताली बजाती हूं.)
सॉरी बेटे, लेकिन सारी ज़िंदगी मैंने एक लैजेंड के साथ काटी है. 30 साल फैक्च्युली और सारी ज़िंदगी इमोशनली और रूहानी तौर पर. इसलिए मेरे पैमाने काफी ऊंचे हो चुके हैं.  मैं तुम्हें डराना नहीं चाहती या तुम पर ज्यादा बोझ नहीं डालना चाहती. उसके लिए हमारे पास सोशल मीडिया है.
मैं तुम्हें याद दिलाना चाहती हूं कि तुम्हारे बाबा कहते थे कि मैं वो क्रिटिक हूं, जिसे खुश करना बहुत मुश्किल है. तो यहां बहुत लंबी लिस्ट है और व्यक्ति को हर बॉक्स को टिक करना पड़ता है. जिसके बाद मैं उन्हें एक अच्छा एक्टर मानती हूं. जिसके लिए तुम्हें अभी वक़्त लगेगा.
तुम अपनी शुरुआत कर रहे हो 'बच्चा'और तुम्हारा हार्डवर्क देख मैं तुम्हें पहला टिक देती हूं. मुझे पता है तुम शो की अमेंज़िंग कास्ट को देख कर बहुत खुश हो और साथ ही साथ बहुत लकी फील कर रहो कि तुम्हें इंडस्ट्री के बेस्ट लोगों से सीखने को मिल रहा है. लेकिन सच कहूं तो मैंने ख़ुशी-ख़ुशी दूसरा टिक तुम्हें इतने बेहतरीन कलाकारों के साथ पोस्टर पर देखकर ही लगा दिया. 
ऑल द बेस्ट, पूरे मन से काम करना लेकिन बाकी के टिक्स को पाने की जल्दबाज़ी नहीं दिखाना. क्योंकि बेटे कोशिश करना, फेल होना और फिर ठीक होना ही ज़िंदगी का सही तरीका है. तुम अपने पिता की लेगेसी आगे ले जाने में जल्दबाज़ी नहीं कर सकते."
इरफ़ान खान का पिछले साल 29 अप्रैल को देहांत हो गया था. उनके बेटे बाबिल को परदे पर देखने के लिए काफी लोग उत्साहित हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement