The Lallantop

मौलाना जी, लड़कियां पर्दा करने लगें, तो क्या नदियों में दूध बहेगा?

ईरान के एक मौलवी पगला गए हैं. दिमाग बेचकर कुल्फी खा लिए हैं.

Advertisement
post-main-image
Source: Reuters
जवान लड़कियों में बढ़ रही अनैतिकता के कारण ईरान की नदी सूख रही है. ऐसा कहना है ईरान के एक मौलाना का. मौलाना सैयद यूसुफ़ ताबताबी नेजाद, जो इस्फ़हान शहर में जुमे की नमाज करवाते हैं. ने पुलिस से कहा है कि औरतों के कपड़ों का ध्यान रखें. अगर औरतें ठीक से खुद को ढकेंगी नहीं, तो इससे पर्यावरण पर बुरा असर पड़ेगा.
'मेरे ऑफिस में कुछ औरतों की तस्वीर आई हैं. जो ज़यांदेह-रुद नदी के किनारे खड़ी हैं. ऐसा लग रहा है कि वो यूरोप में हैं. इसी तरह की हरकतों से वो नदी सूख रही है. मैं कम्युनिकेशन मिनिस्ट्री से शिकायत करूंगा. कि जो लोग ऐसे नेटवर्कों पर ऐसे कामों को बढ़ावा देते हैं, उन्हें पकड़ा जाए. अगर मिनिस्ट्री ऐसा नहीं करती, तो वो अपनी ड्यूटी में फेल हो जाएगी. ऐसे लोगों को खोजकर इनका दम घोंट देना चाहिए.'
अगर हम कोई पाप करता देखें और सिर्फ उसके बारे में बातें करते रहें, तो उसका कोई फायदा नहीं है. हमें एक्शन लेना चाहिए. पुलिस की मदद से ऐसी अनैतिक हरकतों की ख़त्म कर देना चाहिए. ईरान में इन दिनों पूरा पर्दा न करने वाली, गाड़ियों में म्यूजिक बजाने वाली या दूसरे 'गैर-इस्लामी' तरीकों से जीने वाली औरतों को मॉरल पुलिस पकड़ रही है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement