The Lallantop

एस्टन टर्नर: वो महान बल्लेबाज जिसने पिछले पांच टी20 मैचों में एक भी रन नहीं बनाया

IPL की अपनी तीनों पारियों में अंडा बनाकर आउट हुए हैं टर्नर.

Advertisement
post-main-image
ऑस्ट्रेलिया से हैं टर्नर (फोटो- हॉटस्टार स्क्रीनग्रैब)
आईपीएल 2019 में एक खिलाड़ी है जो हर बार बीच मैदान पर जाता है और बल्ला भांजना शुरू कर देता है. नाम आंद्रे रसल है. वहीं दूसरी तरफ एक और बल्लेबाज है जो बीच मैदान बल्ला लेकर जाता है और अंडा बनाकर लौट आता है. वो ऐसा एक बार नहीं, दो बार नहीं, तीन बार नहीं, चार बार नहीं, पांच बार कर चुका है. नाम है एस्टन टर्नर. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले टर्नर के दिन सही नहीं चल रहे हैं. अभी तक खेले तीनों आईपीएल मैचों में टर्नर ने 3 बार अंडा बनाया है. डेल्ही कैपिट्ल्स के खिलाफ जयपुर में अंडा, जयपुर में ही मुंबई इंडियन्स के खिलाफ अंडा और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ भी मोहाली में अंडा. टर्नर ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम में भी जगह नहीं बना पाए हैं. 26 साल के एस्टन टर्नर के लिए आईपीएल 2019 पहला सीजन है. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इन्होंने मोहाली में डेब्यू किया था जहां ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए टर्नर ने इंडिया के खिलाफ 84 रनों की पारी खेली थी. Turner Tweet किसी बल्लेबाज के लिए आईपीएल की तीन पारियों में लगातार जीरो पर आउट होने किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा. मगर इस मामले में अशोक डिंडा कोलकाता और दिल्ली के लिए खेलते हुए ऐसा कर चुके हैं. फिर पुणे वॉरियर्स के लिए खेलते हुए राहुल शर्मा, केकेआर के लिए गौतम गंभीर, पुणे के लिए शारदुल ठाकुर, बेंगलोर के पवन नेगी भी तीन बार डक आउट हो चुके हैं. एस्टन टर्नर का लगातार तीन बार जीरों पर आउट होना इसलिए भी अखर रहा है क्योंकि ये अपने पहले ही तीन मैचों में डक आउट हुए हैं. जबकि इस साल ओवरऑल टी20 क्रिकेट में ये एस्टन का 5वां डक है.
लल्लनटॉप वीडियो भी देखिए-

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement