इंटरनेट पर आजकल सभी ज्ञानी हैं. कोई फैशन पर ज्ञान बांटता फिर रहा है तो कोई ब्यूटी पर. हर बार ये टिप्स आपके काम आएं, ये जरूरी नहीं. कुछ टिप्स आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें दिल्ली की एक ब्यूटी इन्फ्लुएंसर होंठों को हेल्दी और उभरे हुए दिखाने के लिए उन पर हरी मिर्च रगड़ती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 22 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है. दरअसल होंठों को मोटे और सूजे दिखाने का फैशन है. इसके लिए लोग महंगे-महंगे ऑपरेशन तक कराते हैं. बड़ी-बड़ी आंखों के साथ अब मोटे होंठ भी ब्यूटी के पैमाने पर खूबसूरत कहलाने लगे हैं.
हरी मिर्च को होंठों पर लगाया ताकि लुक निखर जाए, इस ब्यूटी इंफ्लूएंसर की टिप्स ने गदर काट रखा है
Viral Video: पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें दिल्ली की एक Beauty Influencer होंठों को हेल्दी और उभरे हुए दिखाने के लिए उन पर हरी मिर्च रगड़ती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को Instagram पर 22 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है.
.webp?width=360)
वायरल वीडियो में शुभांगी आनंद (Shubhangi Anand) नाम की एक ब्यूटी इन्फ्लुएंसर अपने होठों को मोटा करने के लिए हरी मिर्च का उपयोग करते हुए दिख रही हैं. इस इंस्टाग्राम वीडियो में शुभांगी एक हरी मिर्च को आधा काटकर उसके बीज वाले अंदरूनी भाग को अपने होठों पर रगड़ती हुए दिख रही हैं. इस दौरान उन्हें मिर्च से कड़वाहट भी होती है. लेकिन वो इस प्रक्रिया को जारी रखती हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग दंग रह गए. इतना ही नहीं, शिवांगी ने वीडियो के नीचे अपने दर्शकों से भी पूछा कि क्या वे इसे ट्राई करना चाहेंगे?
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है. लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है. कई यूजर्स ने इसे एक लापरवाह खतरनाक ब्यूटी हैक बताया है. तो किसी ने कहा कि होंठों को मोटा करने के लिए हरी मिर्च के इस्तेमाल करना बेवकूफी है. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि
अनफेयर ब्यूटी स्टैंडर्ड्स और उन स्टैंडर्ड्स को पाने के लिए पागलपन भरे तरीके!
दूसरे ने लिखा कि
अब अगर आप खुद को UV (सूर्य की किरणों) के संपर्क में लाते हैं, तो आप हाइपरपिग्मेंटेशन के लिए तैयार हो जाइए, जो जीवन भर बना रहेगा.
हाइपरपिग्मेंटेशन एक त्वचा रोग होता है, जिसमें स्कीन का कलर डार्क हो जाता है.
पहले भी हो चुका है ऐसाइससे पहले भी इसी तरह का एक वीडियो पिछले साल वायरल हुआ था. जिसमें एक ब्यूटी इन्फ्लुएंसर को चिली लिप ग्लॉस बनाते देख यूजर्स हैरान रह गए थे. इस वीडियो को जाह्नवी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर fancy.pinks नाम के अकाउंट से शेयर किया था. वीडियो में ब्यूटी ब्लॉगर मिर्च के छोटे-छोटे टुकड़ों को लेकर उसे लिप ग्लॉस में मिलाकर एक तड़कता-भड़कता चिल्ली लिप ग्लॉस बना कर तैयार करती है. इसके बाद वह उसे अपने होठों पर भी लगाती है. होठों पर लगाते ही उन्हें काफी तेज मिर्च लगने लगती है, जिससे बचने के लिए वह अपने होंठों से चिली लिप ग्लॉस को हटा देती हैं.
फिलहाल, ऐसे हैक्स एक्सपर्ट्स की सलाह लेकर और उनकी देख-रेख में ही करने चाहिए. वरना आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
वीडियो: सेहत: क्या होता है ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम जिसके बारे में आपको मालूम होना ज़रूरी है