The Lallantop

इजरायल-हमास जंग में भारतीय मूल के सैनिक की मौत, महाराष्ट्र से था कनेक्शन

मास्टर सार्जेंट (रिजर्व) गिल डैनियल्स मूलतः महाराष्ट्र के थे. इजरायल में जंग शुरु होने के बाद वो रिजर्व ड्यूटी पर वापस लौटे थे.

post-main-image
इजरायल-हमास जंग में मारे गए मास्टर सार्जेंट गिल डेनियल्स (फोटो- इंडिया टुडे)

इजरायल-हमास जंग (Israel Hamas War) शुरु हुए 61 दिन हो चुके हैं. इजरायल अब लगातार गाजा पर जमीनी हमले कर रहा है. ये हमले शुरु होने के बाद से इजरायल के 86 सैनिक मारे जा चुके हैं. 7 दिसंबर को खबर आई कि इजरायल के रिजर्व सैनिक मास्टर सार्जेंट गिल डेनियल्स की मौत हो गयी.

 गिल डेनियल्स भारतीय मूल के इजरायली नागरिक थे. इजरायल स्थित इंडियन ज्यूइश हेरिटेज सेंटर ने गिल की मौत पर जानकारी देते हुए बताया
 

"इस निर्मम और बेरहम लड़ाई में इजरायल ने बहुत जानें खोई हैं. ये वो लोग थे जिन्होंने इजरायल के आत्मसम्मान के लिए अपने प्राण दे दिए. आज भी हमने IDF (इजरायली डिफेंस फोर्स) के एक सैनिक मास्टर सार्जेंट (रिजर्व) गिल डेनियल्स को खो दिया. गिल 34 साल के थे. उनके माता पिता का नाम योएल और मज़ल है, जो कि अशडोड में रहते हैं."

गिल मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले थे. वहां इजरायल में वो अशडोड शहर में मकीफ गिमेल हाई स्कूल में 'क्लास ऑफ 2007' के छात्र थे. इसके बाद उन्होंने इजरायल की ही हिब्रू यूनिवर्सिटी से अपनी मास्टर्स ऑफ फार्मेसी की डिग्री पूरी की. 7 अक्टूबर के हमले के बाद गिल रिजर्व ड्यूटी पर वापस लौटे थे. गिल के एक क्लासमेट उन्हें याद करते हुए कहते हैं
 

"हम सभी 'क्लास ऑफ 2007' के मेंबर्स, अपने क्लासमेट और साथी गिल की मौत पर शोक प्रकट करते हैं."
 

गिल के ही एक मित्र तिर्ज़ा लवी बताते हैं


"वो शानदार इंसान था. वो एक जीनियस था जिसका शानदार व्यक्तित्व था. सिर्फ एक महीने पहले ही उसकी इंगेजमेंट हुई थी. वाकई में बहुत बड़ा नुकसान है."

वॉर अपडेट्स

इजरायल-हमास जंग को 61 दिन हो चुके हैं. गाजा की सुरंगें जो इजरायल के लिए शुरू से सिरदर्द बनी हुई थीं क्योंकि इन्हीं सुरंगों में हमास लड़ाकों का बंकर था. अगवा किये गए इजरायली बंधकों को भी इजरायल ने इन्हीं सुरंगों में रखा था. अब इनसे निजात पाने के लिए इजरायल इन सुरंगों को पानी से भर रहा है. IDF के अनुसार करीब 250 किलोमीटर का टनल नेटवर्क तबाह हो चुका है. गाजा पट्टी में मरने वालों की संख्या 17000 के पार पहुंच चुकी है.

(यह भी पढ़ें:डॉक्टर सुसाइड केस: 'दहेज' मांगने वाले रूवाइज के बारे में बोला शहाना का भाई, 'वो था ही लालची' )

वीडियो: 'एनिमल' में रणबीर कपूर के साथ काम कर चुकीं तृप्ति डिमरी ने अपने सीन्स के पीछे की कहानी बताई है