The Lallantop

कनाडा में भारतीय मूल के एक और व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, एक हफ्ते में दूसरा मामला

canada Indian origin man shot dead: भारतीय मूल के हर्षनदीप सिंह कनाडा में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करते थे. उन्हें कैसे मारा गया? सब CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है.

Advertisement
post-main-image
इस मामले में कनाडा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. (फोटो: वायरल फुटेज का स्क्रीनशॉट)

कनाडा में एक हफ्ते के अंदर भारतीय मूल के दूसरे व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. कनाडा के एडमॉन्टन में शुक्रवार, 6 दिसंबर को 20 साल के हर्षनदीप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हर्षनदीप सिंह कनाडा में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करते थे. उनकी हत्या के आरोप में कनाडा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
सीढ़ियों से नीचे धकेला, गोली मारी

एडमॉन्टन पुलिस सर्विस (EPS) के मुताबिक हत्या की ये घटना 6 दिसंबर की है. उन्हें एक अपार्टमेंट बिल्डिंग के अंदर गोली चलने की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पहुंचने पर घायल हर्षनदीप सिंह बेहोश मिले थे. वो अपार्टमेंट की सीढ़ियों पर पड़े थे. उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि इसमें तीन लोगों का गैंग हर्षनदीप सिंह को सीढ़ियों से नीचे धकेलता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा व्यक्ति उन्हें पीछे से गोली मारता है.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में इवान रेन और जूडिथ सॉल्टो नाम के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. दोनों की उम्र 30 साल है. दोनों पर फर्स्ट-डिग्री हत्या का आरोप लगाया गया है. कनाडा में फर्स्ट-डिग्री हत्या को ‘किसी व्यक्ति की योजनाबद्ध और जानबूझकर की गई हत्या’ के रूप में परिभाषित किया जाता है.

ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड से शादी को मना किया तो कर दी मां की हत्या, पुलिस के सामने नहीं चली लूट की झूठी कहानी!

पुलिस ने एक हथियार भी बरामद किया है. हर्षनदीप सिंह के शव की अटॉप्सी सोमवार, 9 दिसंबर को होनी है. कनाडा में भारतीय मूल के किसी व्यक्ति की हत्या का ये एक हफ्ते में दूसरा मामला है. 

Advertisement

इससे पहले 1 दिसंबर को कनाडा के ओंटारियो प्रांत में झगड़े के दौरान 22 साल के एक भारतीय छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के मुताबिक मृतक छात्र का नाम गुरासिस सिंह था. गुरासिस लैम्बटन कॉलेज में बिजनेस मैनेजमेंट के फर्स्ट ईयर के छात्र थे. उनकी हत्या के मामले में पुलिस ने गुरासिस के साथ रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

वीडियो: कनाडा में भारतीय मूल के लोगों पर एक और हमले की घटना

Advertisement