The Lallantop

अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स की गोली मारकर हत्या, 23 दिन पहले शादी हुई थी

America के Indianapolis में रोडरेज में एक भारतीय मूल के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है.

post-main-image
हत्या से पहले गैविन दासौर की तस्वीर. (फोटो- X)

अमेरिका के इंडियाना राज्य में रोड रेज में भारतीय मूल के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना तब हुई जब गैविन दासौर अपनी मैक्सिकन पत्नी के साथ घर जा रहे थे. तभी इंडियानापोलिस शहर के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में एक चौराहे पर विवाद के बाद आरोपी ने उन्हें गोली मार दी. दासौर आगरा के रहने वाले थे. और पिछले महीने 29 जून को ही उनकी शादी हुई थी.

भारतीय मूल के गैविन दासौर की हत्या की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रीन शर्ट और कार्गो शॉर्ट्स पहने दासौर एक सफेद शेवरले पिकअप ट्रक के पास पहुंचते हैं. इस दौरान वे काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. और पिकअप ट्रक के ड्राइवर पर चिल्लाते नजर आते हैं. दासौर के हाथ में हैंडगन भी दिखी. वह अपने हाथ में मौजूद गन से पिकअप के दरवाजे पर मुक्का मारते हैं. इसके बाद वे गन अपने बाएं हाथ में ले लेते हैं. और साथ ही अपना दायां हाथ ट्रक की खिड़की की तरफ बढ़ाते हैं. इस दौरान पिकअप का ड्राइवर उन पर एक-एक कर तीन गोली चला देता है. और दासौर जमीन पर गिर जाते हैं. इसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

इंडियानापोलिस पुलिस विभाग के अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध शूटर को घटनास्थल पर ही हिरासत में ले लिया गया था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक आगे की जांच के बाद पुलिस के प्रवक्ता ने संदेह जताया है कि आरोपी ने आत्मरक्षा में गोली चलाई होगी. और मैरियन काउंटी अभियोक्ता (Prosecutor) ऑफिस से परामर्श के बाद उसे रिहा कर दिया गया.

ये भी पढ़ें - Donald Trump पर हमला और 'दुश्मन' डीप स्टेट, क्या सच में अमेरिका में चलती है गोपनीय सरकार?

पुलिस ने आगे बताया कि गोलीबारी और सड़क पर हुए झगड़े की जांच अब भी जारी है. और मैरियन काउंटी कोरोनर का कार्यालय दासौर की मौत के तरीके और कारण का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम करेगा.

 

वीडियो: दुनियादारी: सूडान सिविल वॉर रोकने अमेरिका आया, 25 लाख लोग भूख से मर जाएंगे?