The Lallantop

सूडान में भारत-चीन के सैनिकों के बीच रस्साकशी हो गई, पता है कौन जीता? वीडियो देखें

सेना के अधिकारियों ने वीडियो की पुष्टि की है. वीडियो में जीत के बाद भारतीय सैनिकों को जश्न मनाते हुए भी देखा जा सकता है.

Advertisement
post-main-image
वीडियो में जीत के बाद भारतीय सैनिकों को जश्न मनाते हुए भी देखा जा सकता है. (फ़ोटो/ANI)

भारतीय सेना के जवानों और चीनी सैनिकों ने Tug Of War गेम खेला. इसे रस्साकशी भी कहा जाता है. भारतीय सेना ने इस खेल में चीनी सेना का मात दे दी. इस खेल का वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि रस्साकशी का खेल 28 मई को खेला गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

न्यूज़ एजेंसी ANI ने खेल का मजे़दार वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा मिशन के तहत सूडान, अफ्रीका में तैनाती के दौरान उनके और चीनी सैनिकों के बीच हुए रस्साकशी में भारतीय सैनिकों ने जीत हासिल की."

Advertisement

यह भी पढ़ें:  गलवान में क्या चीनी सेना भारत की सीमा में घुसी थी? विदेश मंत्री जयशंकर ने लल्लनटॉप को बताया

ANI ने बताया कि सेना के अधिकारियों ने वीडियो की पुष्टि की है. वीडियो में जीत के बाद भारतीय सैनिकों को जश्न मनाते हुए भी देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर लोग क्या बोल रहे?

वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. शुभम नाम के यूजर ने लिखा,

Advertisement

“जय भारत.”

अभिषेक गुप्ता नाम के यूजर ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक फ़ोटो शेयर की, जिसपर लिखा हुआ था, 

“मज़ा आ गया. मज़ा आ गया.”

नीरज सिंह मेहता नाम के यूजर ने डांस की एक फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा,

"ये हुई ना बात."

CA रमेश शेट्टी नाम के यूजर ने लिखा,

"भारतीय सेना पर गर्व है."

भारत-फ्रांस में भी हुई प्रतियोगिता

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इससे पहले 27 मई को भारतीय और फ्रांस के सैनिकों के बीच भी मेघालय के उमरोई में रस्साकशी प्रतियोगिता हुई थी. भारत-फ्रांस संयुक्त सैन्य अभ्यास नाम के तहत दोनों देशों के सैनिकों ने हाथ मिलाया है जिसका नाम ‘शक्ति 2024’ है. 

यह भी पढ़ें: गलवान के बाद इंडियन एयरफोर्स ने LAC पर ऐसा काम किया, चीन को नींद नहीं आएगी!

वीडियो: चीनी सैनिकों से क्यों भिड़ गए Galwan के चरवाहे, क्या है पूरा मामला?

Advertisement