The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Baloch Liberation Army IED Exp...

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना की गाड़ी पर हमला, अधिकारी समेत 7 जवानों की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान इलाके में पाकिस्तानी सेना के एक वाहन पर हमला हुआ है. इस हमले में 7 लोगों को मारे जाने की पुष्टि पाकिस्तान सेना ने की है. हमले को लेकर भारत पर भी आरोप लगाए गए हैं.

Advertisement
Balochistan Attack
बलूचिस्तान में पाकिस्तानी आर्मी के वाहन पर हमला (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
6 मई 2025 (Published: 11:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान के बलूचिस्तान इलाके में एक IED धमाके में सैन्य अधिकारी समेत 7 जवानों की मौत हो गई. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबित हमले में पाकिस्तान के बोलन जिला स्थित अमीर पोस्ट और अली खान बेस के बीच सेना के वाहन को निशाना बनाया गया. अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पाकिस्तान की सेना ने बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) पर आरोप लगाया है. उसने भारत पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि ‘भारत समर्थक आतंकवादियों’ की ओर से किए गए विस्फोट में 7 सैनिक ‘शहीद’ हो गए.

पाकिस्तान BLA को 'इंडियन प्रॉक्सी' बताता रहता रहता है. ‘द डॉन’ ने पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (ISPR) की एक प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से कहा,

6 मई 2025 को ‘इंडियन प्रॉक्सी’ बलूच लिबरेशन आर्मी से संबंधित आतंकवादियों ने IED विस्फोटकों से सुरक्षा बलों के वाहन को निशाना बनाया. हमले में 7 सैनिक मारे गए. इनमें सूबेदार उमर फारूक, नायक आसिफ खान, नायक मशकूर अली, सिपाही तारिक नवाज, सिपाही वाजिद अहमद फैज, सिपाही मुहम्मद असीम और सिपाही मुहम्मद काशिफ खान शामिल हैं.

पाकिस्तान पर ये हमला ऐसे समय में हुआ है, जब पहलगाम अटैक के बाद भारत की ओर से भी उस पर सैन्य कार्रवाई की तलवार लटक रही है.

बलूचिस्तान में विद्रोह

बता दें कि पाकिस्तान का बलूचिस्तान प्रांत एक बार फिर से अशांत हो गया है. यहां पर बलोच विद्रोहियों ने हाल के दिनों में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ कई हमले किए हैं. पिछले हफ्ते ही 30-40 हमलावरों ने बलूचिस्तान से गुजरने वाले एक हाईवे को जाम कर दिया था. इसमें पुलिस की एक वैन को निशाना बनाया गया था और 5 सिपाहियों को अगवा कर लिया गया था. इसके अलावा मार्च में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 440 यात्रियों को लेकर पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को भी निशाना बनाया था. इस हमले में 21 नागरिक और 4 सैनिक मारे गए थे. विद्रोहियों ने इंजन में विस्फोटक लगाकर ट्रेन रोक दी थी. ट्रेन रुकते ही विद्रोहियों ने उस पर हमला बोल दिया.

पाकिस्तान में बढ़ी आतंकी घटनाएं

द डॉन ने पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पाकिस्तान में पिछले एक साल में आतंकवादी गतिविधियों में काफी वृद्धि देखी गई है. खासतौर पर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में. वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 2025 में पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है, जहां आतंकवादी हमलों में मौतों की संख्या पिछले साल की तुलना में 45 प्रतिशत बढ़कर 1,081 हो गई है.

वीडियो: भारत से जंग? पाकिस्तान की मस्जिद ने PAK आर्मी को दिखाया आईना

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement