वॉशिंगटन सुंदर ने साल 1947 के किस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली?
गाबा में खूब गरजे सुंदर.
Advertisement

Gabba Test में Washington Sundar ने Batting-Bowling दोनों में कमाल कर दिया (एपी फोटो)
गाबा टेस्ट. मैच का तीसरा दिन. भारत ने 144 के टोटल तक दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को खो दिया. कुल 161 पर मयंक अग्रवाल और 186 तक ऋषभ पंत भी वापस हो लिए. टीम इंडिया 186 पर छह विकेट खो चुकी थी. अब कंगारुओं को लगा कि इस पारी में लंबी बढ़त मिल जाएगी. फटाफट टीम इंडिया को समेट देंगे. लेकिन सातवें नंबर पर आए वॉशिंगटन सुंदर और आठवें नंबर पर के शार्दुल ठाकुर के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था. दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों की ख़बर लेनी शुरू की. इन्हें बैटिंग करते देख लग ही नहीं रहा था कि ये दोनों विशुद्ध बल्लेबाज नहीं हैं. दोनों ने मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड और नाथन लायन को मैदान के हर कोने में धुना.
# Sundar का कमाल
इन दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 217 गेंदों पर 123 रन की पार्टनरशिप हुई. यह इस टेस्ट की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. 309 के टोटल पर शार्दुल ठाकुर को पैट कमिंस ने बोल्ड किया. वह 67 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि इससे पहले यह दोनों तमाम रिकॉर्ड बना चुके थे. खासतौर से सुंदर ने अपनी पारी के जरिए रिकॉर्डबुक्स के कई पन्नों पर अपना नाम लिखा लिया.
इस पारी में अपना पचासा पूरा करते ही सुंदर ने साल 1947 के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले सुंदर साल 1947 में दत्तू फडकर के बाद भारत के लिए अपनी डेब्यू इनिंग्स में ही तीन विकेट और हाफ सेंचुरी जमाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बन गए. फडकर ने 1947 के ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान सिडनी टेस्ट में यह कारनामा किया था. ओवरऑल देखें तो सुंदर को मिलाकर अब तक कुल 10 क्रिकेटर यह कारनामा कर चुके हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement