The Lallantop

लालू यादव के सहयोगी ने अधिकारी का कॉलर पकड़ लिया, ये देखिए वीडियो

झारखंड के पलामू में लालू यादव तीन दिवसीय दौरे पर हैं और 8 जून को वह आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में कोर्ट में पेश होंगे.

Advertisement
post-main-image
(फाइल फोटो)

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के सहयोगी असगर पर एक सीनियर अधिकारी के साथ धक्कामुक्की करने का आरोप लगा है. मामला झारखंड के पलामू (Palamu) का है. इंडिया टुडे/आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, सहयोगी पर यह भी आरोप है कि उन्होंने अधिकारी का कॉलर पकड़ने की कोशिश की. लेकिन इस मामले पर खुद अधिकारी ने उनके साथ हुई धक्कामुक्की से इनकार किया है.

Advertisement
पलामू क्यों गए हैं लालू यादव

झारखंड के पलामू में लालू यादव तीन दिवसीय दौरे पर हैं. बुधवार, 8 जून को वह पलामू कोर्ट में आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में पेश होंगे. बीते सोमवार, 6 जून की शाम वो हेलीकॉप्टर से पलामू के चियांकी हवाई अड्डे पर उतरे थे. वहां RJD नेताओं की काफी भीड़ थी, जो लालू यादव का स्वागत करने पहुंचे थे.

इसी जगह सहयोगी असगर ने लालू यादव का सुरक्षा घेरा तोड़ कर उनके नजदीक जाने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें नहीं पहचाना, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. आरोप है कि असगर ने इस दौरान अधिकारी के बॉडीगार्ड के साथ हाथापाई की और कॉलर पकड़ने की भी कोशिश की.

Advertisement

इस पूरे मामले को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति सुरक्षा घेरा तोड़कर लालू यादव के नजदीक जाने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान मौके पर तैनात जवान और सुरक्षा अधिकारियों को पता नहीं था कि वह लालू यादव का सहयोगी असगर है. थोड़ी देर के लिए अफरातफरी की स्थिति जरूर बनी, लेकिन उसके बाद उन्हें लालू प्रसाद यादव तक जाने दिया गया. 

अधिकारी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि इस घटना के दौरान कोई धक्कामुक्की नहीं हुई है.

Advertisement
लालू के खिलाफ क्या है मामला?

झारखंड विधानसभा चुनाव-2009 के दौरान गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से गिरिनाथ सिंह RJD के प्रत्याशी थे. उनके प्रचार में लालू प्रसाद यादव हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे. गढ़वा के गोविंद उच्च विद्यालय में लालू की सभा होनी थी. हेलीकॉप्टर को लैंड करने के लिए गढ़वा के कल्याणपुर में हेलीपैड निर्धारित था. इसके लिए प्रशासन ने अनुमति दी थी. 

लेकिन उनका हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर न लैंड कर गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में बने सभा स्थल पर उतरा. इससे अफरातफरी मच गई. हालांकि इसे लेकर लालू यादव का कहना है कि हेलीकॉप्टर रास्ता भटक गया था, इसलिए हेलीपैड पर उतर न सका. दूसरी तरफ प्रशासन का कहना था कि भीड़ जुटाने के लिए जबरन हेलीकॉप्टर को सभा स्थल पर उतारा गया.

इसी मामले को लेकर RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और हेलीकाप्टर के पायलट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इसी केस में पलामू कोर्ट में लालू की पेशी होनी है. गढ़वा में तत्कालीन बीडीओ डॉ. सुभाष सिंह ने यह मामला दर्ज कराया था. गढ़वा में स्पेशल कोर्ट नहीं होने के कारण मामला पलामू न्यायालय में चल रहा है.

दी लल्लनटॉप शो: क्या अरब देशों के दबाव में भारत ने लिया फैसला?

Advertisement