The Lallantop

बिहार के ट्रक वालों के साथ बलिया पुलिस ने ऐसा कांड किया, कइयों पर FIR, पूरी चौकी सस्पेंड

एडीजी और डीआईजी ने छापेमारी करते हुए गाड़ियों से अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. इस कार्रवाई में दो पुलिसकर्मी और 16 दलालों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
post-main-image
बलिया में एडीजी-डीआईजी का एक्शन (फोटो-आजतक)

उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर है बलिया जिला. यहां के नरही थाना क्षेत्र और कोरंटाडीह चौकी के इलाके में पुलिस वाले अवैध वसूली करने में लगे थे. सीनियर अधिकारियों को पता चल गया. फिर हुई छापेमारी और सभी पुलिस वाले रंगे हाथ धरा गए. एडीजी और डीआईजी ने छापेमारी करते हुए गाड़ियों से अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. नरही थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया. वहीं, कोरंटाडीह पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ को निलंबित कर दिया गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस कार्रवाई में दो पुलिसकर्मी और 16 दलालों को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दौरान अवैध वसूली के 37 हजार 500 रुपये भी बरामद किए गए हैं. साथ ही आठ पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज की गई है और 16 दलालों पर भी केस दर्ज हुआ है.

आजतक से जुड़े अनिल अकेला की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार 24 जुलाई की रात एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया और डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. यह छापेमारी भरौली तिराहा चेकपोस्ट और कोरंटाडीह पुलिस चौकी पर हुई. चेक पोस्ट पर पहले रेकी की गई और उसके बाद छापेमारी कर ट्रकों से अवैध वसूली करते दो पुलिसकर्मियों को पकड़ा गया. तीन पुलिसकर्मी फरार हो गए. इस छापेमारी पर उप-महानिरीक्षक (DIG) आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने बताया, 

Advertisement

“कल रात एडीजी वाराणसी जोन और मैंने सादे कपड़ों में नरही क्षेत्र में भरौली तिराहे पर छापेमारी की. हमें जानकारी मिली थी कि वहां जो ट्रक आते हैं, उनसे वसूली की जाती है जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल होते हैं. हमने प्लान करके छापेमारी की. इसमें काफी लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जो पुलिस के साथ मिलकर दलाली करते थे.”

ये भी पढ़ें - छुट्टी पर आया 'अग्निवीर' लूट के आरोप में गिरफ्तार, 'कम वेतन' के चलते सेना में वापस नहीं लौटा था

DIG ने कोरंटाडीह पुलिस चौकी पर हुई छापेमारी की जानकारी देते हुए बताया,

Advertisement

"भरौली तिराहे के आगे कोरंटाडीह पुलिस चौकी पर भी हमने चेकिंग की. वहां भी अवैध वसूली की जा रही थी. एक सिपाही की गिरफ्तारी हुई है. और एक प्राइवेट कर्मी जो थाने पर काम करता था वो मौके से भाग गया. कुल मिलाकर 16 दलालों और दो पुलिसकर्मियों की गिरफ़्तारी हुई है. इसमें कोरंटाडीह पुलिस चौकी के सभी स्टाफ को सस्पेंड किया गया है. और थाना प्रभारी नरही को सस्पेंड किया गया है. करीब साढ़े 37 हजार रुपये बरामद हुए हैं. 14 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं.”

वैभव कृष्ण ने आगे बताया कि इस छापेमारी में पता चला कि ये लोग प्रति वाहन 500 रुपए वसूलते थे. और एक रात में करीब 1000 वाहन यहां से गुजरते हैं. उन्होंने कहा कि ये सख्त कार्रवाई पुलिस महानिदेशक और मुख्यमंत्री के निर्देश पर की गई है. और आगे भी इस तरह की कोई शिकायत आएगी तो उससे निपटा जाएगा.

अधिकारी के मुताबिक, जिन ट्रकों से वसूली की जा रही थी वो बिहार से आते हैं. ट्रकों से बालू, मिट्टी, कोयला आदि ले जाया जाता था. इस पूरे मामले की जांच आजमगढ़ के एएसपी को सौंपी गई है.

वीडियो: मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों ने मानसिक रूप से बीमार शख्स को पीटा, वीडियो वायरल

Advertisement