The Lallantop

मरता आदमी और भाभीजी का सरकता पल्लू कहां से आता है

ये वीडियो वायरल वीडियो बनने के पीछे की कहानी दिखाता है, मजे कि ये भी वायरल हो रहा है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
आपने वायरल होने वाले वीडियो देखे हैं, वो नहीं कि जो बस वायरल हो ही जाते हैं. नैसर्गिक होवे हैं. हम बात कर रहे हैं. उन वालों की जिन्हें बाकायदा तैयार किया जाता है. उनमें भी पेंच होता है. आपको इमोशनली नीचा दिखाया जाता है. कुछ में 'देखें हॉट तस्वीरें' टाइप मामला होता है, थम्बनेल में कुछ दिखाया जाता है. कुछ का मतलब आप समझते हो. हॉट-हॉट सा कुछ दिखाते हैं जी. आदमी वहीं देखने पहुंच जाता है, फिर ज्ञान छिड़क दिया जाता है. ये वीडियो है, इसमें भी बनाने वाले ऐसे हथकंडे दिखा रहे हैं. ये वीडियो देख आपको पता लगेगा कि ताहेर शाह के वीडियो वायरल कैसे हो जाते हैं. https://www.youtube.com/watch?v=OzqXI1pcgPo

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement