The Lallantop

तिहाड़ में बैठे सुकेश ने रैनबैक्सी वालों से 200 करोड़ कैसे ठग लिए, कहानी दिमाग हिला देगी

ED ने इस मामले में सुकेश को गिरफ्तार कर लिया है.

post-main-image
जेल में बंद शिविंदर सिंह और मलविंदर सिंह और सुकेश चंद्रशेकखर. (फाइल फोटो-आजतक)

सुकेश चंद्रशेखर की कहानियां सुनकर नटवरलाल को भी ईर्ष्या हो जाती होगी. क्योंकि महाठग के नाम से मशहूर हो चुके सुकेश ने ऐसे-ऐसे प्लान बनाकर लोगों को ठगा है कि कोई सोच भी नहीं सकता. आजतक की खबर के मुताबिक उसने पिछले 15 साल में करीब 500 करोड़ रुपये की ठगी की है. सुकेश की एक और कहानी सामने आई है. जेल में बैठे-बैठे उसने रैनबैक्सी वाले भाइयों को ठगा है. और इन्हें ठगने से लिए सुकेश ने चुना इनकी पत्नियों को. 

जेल से कैसे ठगा?

दवा कंपनी रैनबैक्सी के मालिक शिविंदर सिंह और उनके भाई मलविंदर सिंह जेल में बंद हैं. दोनों भाइयों पर धोखोधड़ी का आरोप है. दोनों करीब चार साल से जेल में हैं. और इसीलिए सुकेश ने उनकी पत्नियों को पैसे ऐंठने का जरिया बनाया. इस मामले में पहले ये जानकारी आई थी कि सुकेश ने शिविंदर की पत्नी को ठगा लेकिन अब ये भी सामने आया है कि उसने शिविंदर के भाई मलविंर की पत्नी को भी ठगा. इस मामले में कोर्ट ने ED को सुकेश की 9 दिन की रिमांड दी है.

सुकेश जिसको ठगता था उसे फोनकर के कहता था कि वो सरकार में बड़ा अफसर है. उसने शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह को भी फोन करके यही कहा. उसने अदिति से कहा कि वो केंद्रीय कानून सचिव अनूप कुमार बोल रहा है. आजतक की खबर के मुताबिक उसने अदिति से कहा कि शिविंदर को सरकार कोविड से निपटने के लिए बने पैनल में शामिल करना चाहती है. और सरकार उन्हें जल्द जेल से बाहर निकालने में मदद करेगी.

कोविड का दौर चल रहा था. शिविंदर मेडिसिन फील्ड में बड़ा नाम हैं. ऐसे में उनकी पत्नी कोविड पैनल में शामिल करने वाली बात पर भरोसा कर गईं. सुकेश ने दोबारा फिर फोन किया. इस बार उसने अनूप कुमार का अंडर सेक्रेटरी बनकर फोन किया. ये फोन उसने सिर्फ भरोसा जीतने के लिए किया था.

लेकिन तीसरे फोन के साथ ही सुकेश ने पैसा की डिमांड शुरू कर दी. उसने अदिति से कहा कि वो पार्टी फंड में 20 करोड़ रुपये जमा कराए. मांग पूरी हुई. इसके बाद सुकेश ने डिमांग बढ़ा दी. लेकिन वो यहीं नहीं रुका. अब उसने अदिति को डराना शुरू कर दिया. उसने कहा कि अगर मांगे नहीं मानी गईं तो उसके बच्चों को दिक्कत हो सकती है.

अदिति डर गई थी. उसने अपने गहने बेचे, संपत्तियां बेची और उधार लिया. और जून 2020 से मई 2021 के बीच अदिति ने 200 करोड़ दिए.

इतना सब हो रहा था लेकिन अदिति को ये नहीं लगा कि वो गलत जाल में फंस गई हैं. लेकिन शिविंदर के खिलाफ आर्थिक घोटाले का मामला चल रहा था. ED की नजर बैंक खाते पर थी. जब अचानक से ट्रांज़ैक्शन ज्यादा हुए तो ED ने अदिति से पूछताछ की. तब जाकर अदिति को पूरा खेल समझ आया.

कुछ ऐसे ही सुकेश ने मलविंदर की पत्नी जापना को भी ठगा. जापना को भी सुकेश की तरफ से फोन गया. जापना ने बताया है कि फोन पर उससे कहा गया कि केंद्रीय कानून सचिव अनूप कुमार के दफ्तर से बात हो रही है. फोन पर जापना से कहा गया कि उसने सरकार के बड़े-बड़े अफसरों से बात की है. और उनके पति की बाहर निकलने में मदद की जाएगी. सुकेश ने इसकी ऐवज में उससे 4 करोड़ रुपये ठगे. साढ़े 3 करोड़ उसने हॉन्गकॉन्ग के एक बैंक खाते में ट्रांसफर किए. और 50 लाख रुपये पीएम केयर फंड में.

ये जानकारी ED ने कोर्ट में दी है.

वीडियो: तिहाड़ जेल में ठग सुकेश से मिलीं हिरोइन? किन चार और एक्ट्रेस का नाम सामने आया?