जनवरी, 2023 में दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी. घना कोहरा छाया हुआ था. लेकिन फरवरी खत्म होते-होते गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं. मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों की मानें तो 2023 के फरवरी महीने में भारतीय उपमहाद्वीप का औसत अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. साल 1901 यानी पूरे 122 सालों बाद फरवरी महीने में दर्ज किया गया ये अधिकतम तापमान है. यही नहीं, IMD ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिम राजस्थान समेत दिल्ली-NCR में बुधवार, 1 मार्च को बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना भी जताई है.
फरवरी में गर्मी ने तोड़ा 122 सालों का रिकॉर्ड, सरकार ने अभी से लू की बात कर चेताया
सरकार ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को काम की सलाह दी है.
.webp?width=360)
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार दिल्ली में फरवरी महीने का अब तक का तीसरा सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. राजधानी के सफदरजंग इलाके में 1951 से 2023 तक फरवरी का औसत अधिकतम तापमान कुछ ऐसा रहा है,
- 1960 में 27.9 डिग्री सेल्सियस
- 2006 में 29.7 डिग्री सेल्सियस
- 2023 में 27.7 डिग्री सेल्सियस
IMD के मुताबिक बुधवार, 1 मार्च को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. लेकिन अधिकतम तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिलेगी. ये 32 डिग्री सेल्सियस पर आने का अनुमान है.
क्या अभी से लू देखने को मिलेगी?पूरे देश में कई जगहों पर तापमान में औसत से ज्यादा वृद्धि देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार, 28 फरवरी को एक एडवाइजरी जारी की. ये एडवाइजरी लू से बचाव और रोकथाम के लिए जारी की गई है. मंत्रालय ने लोगों को सलाह दी कि वो ज्यादा प्रोटीन वाली डाइट लें. मंत्रालय ने ये भी कहा कि लोग विशेष रूप से दोपहर 12 से 3 बजे के बीच धूप में न निकलें. एडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि जब भी संभव हो पर्याप्त मात्रा पानी पिएं, भले प्यास हो या ना हो.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने मार्च के महीने में भी गर्मी बढ़ने का अनुमान लगाया है. विभाग ने कहा है कि मार्च में देश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी ज्यादा होने की आशंका है. देश के उत्तर-पश्चिमी इलाकों के साथ-साथ मध्य भारत और पूर्वी भारत में भी गर्मी बढ़ने का अनुमान है. वहीं देश के दक्षिणी हिस्से में सामान्य से कम अधिकतम तापमान होने की उम्मीद है.
पहाड़ी इलाकों में ठंडमौसम विभाग ने बताया कि मैदानी इलाकों में गर्मी देखने को मिल रही है, दूसरी और पहाड़ी राज्यों में मौसम ठंडा रहने का अनुमान है. IMD के बयान से उत्तराखंड में सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. विभाग ने आने वाले दिनों के लिए उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में राज्य के कई इलाकों में तेज बरसात होने की आशंका है.
वीडियो: दुनियादारी: कोरोना वायरस की शुरुआत को लेकर अमेरिका में नया दावा, चीन गुस्सा क्यों हुआ?