The Lallantop

क्या है हिप डिप और इसे औरतें क्यों दिखा रही हैं?

इंस्टाग्राम पर ये नया ट्रेंड चला है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
इंस्टाग्राम अलग दुनिया है. जहां इंसानों से ज्यादा क्यूट कुत्तों की चलती हैं. वहां पित्ज़ा की वही औकात है, जो अंगुली के नाखून की. वहां की भाषा अलग है. कुछ रोज़ पहले वहां हॉट डॉग लेग्स चले. थाईब्रो भी. अब एक नया चलन चला है. उसके बारे में जानने से पहले थाईब्रो और हॉट डॉग जैसे पैरों को देख लेवें.
Thighbrow

 
नए चलन का नाम है हिप डिप्स. कुछ लोग इसे वायलिन हिप्स भी कहते हैं. माने कमर के नीचे का हिस्सा कुछ यूं हो जैसे वायलिन का कटाव होता है. कमर के नीचे का हिस्सा संस्कारी वे में नहीं लिखा है. इसलिए लिखा क्योंकि बात नितंब की नहीं अगल-बगल 'पुट्ठा प्रदेश' की हो रही है. चित्र में समझें वायलिन हिप्स या हिप डिप्स क्या हैं. गुलाबी घेरे वाला हिस्सा इंस्टाग्रामीणों का हिप डिप है.
 
Hip dips

 
कई लोगों को एक समय तक लगता रहा कि ये जो हिप डिप्स अर्थात कमर के नीचे एक गैप सरीखा है, वो उन्हीं बस का है. लेकिन इंस्टा-गांव में बिकिनियों का मौसम आते ही इस बारे में बात होने लगी. महिलाओं ने धड़ाधड़ तस्वीरें डालना शुरू कर दी. हैशटैग hip dips चल निकला. कोशिश ये बताने की भी है कि इसमें कुछ अलग नहीं है. ये देह का एक नैसर्गिक आकार है कोई अजूबा नहीं. याद हो कुछ रोज पहले एक ऐसा ट्रेंड चला था जिसमें खुद की कमर के हिस्से को A4 साइज के पेपर से ढंकने का चैलेंज था. इस बार वैसा ट्रेंड नहीं है. कई बार इंस्टाग्राम पर ऐसे ट्रेंड्स चल चुके हैं, जिसमें शरीर की विसंगतियाँ देख आदमी हैरान ही रह जाए. इस दफा वैसा भी नहीं है.


कई महिलाओं ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि कैसे उनकी देह टिपिकल आवर ग्लास बॉडी माने वही जैसी कोका कोला की बोतल सरीखी देहयष्टि आदर्श मानी जाती थी वैसी न होकर भी परफेक्ट है.कुछ महिलाओं ने बताया कैसे वो पहले अपने हिप डिप्स के कारण शर्मिंदा भी रहीं लेकिन अब इस ट्रेंड के बाद उन्हें देखने की एक नई ही नज़र मिली है.


ये भी पढ़ें

'लिंग वर्धक' हकीम जी से बात की तो पता चलीं दिमाग घुमा देने वाली चीजें

Advertisement

यार! हाथ पानी में रह जाएं तो उंगलियां सिकुड़ क्यों जाती हैं?

'पीरियड का खून बहाती' देवी से नहीं, मुझे उसे पूजने वालों से एक दिक्कत है

Advertisement
Advertisement