The Lallantop

मुसलमान समझकर बजरंगी ने मार दिया संघी को!

सोशल मीडिया पर आंख मूंद कर धर्मरक्षक बनना भी भारी पड़ता है.

Advertisement
post-main-image
Source - Facebook
बजरंग दल के एक नेता के पास एक व्हाट्सएप फॉरवर्ड आया. लिखा कुछ ऐसा था कि 'मुसलमान लड़कों ने एक हिंदू लड़के को मार दिया है.' इस फेर में वो उठा और सड़क पर जाते दो मुसलमानों पर हमला कर दिया. एक मारा गया, दूसरे की बारी आते तक में चाकू टूट गया. लेकिन थोड़ी गड़बड़ हो गई. जो मारा गया उसका नाम था, हरीश पुजारी. और वो संघ का कार्यकर्ता था. अपने दोस्त समीउल्ला के साथ कहीं जा रहा था. हरीश पुजारी की मौत के बाद बड़ा बवाल कटा. राइट विंग वालों ने इसे हिंदुओं पर हमला बताया. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पूरा जिला बंद करवाया. पुलिस ने छानबीन की तो पता लगा. हमला करने वाले थे भुविथ शेट्टी,अच्युता और मिथुन. दक्षिण कन्नड़ जिले के बंतवाल के बजरंगी. तीनों को पुलिस ने धर लिया है. भुविथ शेट्टी पहले भी जेल गया है. जब कलबुर्गी की हत्या हुई तो ट्वीट किया था. 'पहले अनंतमूर्ति और अब कलबुर्गी,हिंदुओं का मजाक उड़ाओ और कुत्ते की मौत मरो.' पुलिस ने धर लिया,चार महीने की जेल हुई. निकले तो कोर्ट न कहा- आगे से सलीके में रहना. बाहर आकर कत्ल कर दिया अब वापस जेल में है. बताते चलें कि भुविथ शेट्टी को फोटोग्राफी का शौक है. फेसबुक पर उसका 'Bhuvi Clicks' नाम से फोटोग्राफी पेज  है. पेज की तस्वीरों में बंतवाल  भाजपा की सभाओं की तस्वीरें हैं. तस्वीरों में येदियुरप्पा भी हैं. 1498990_578792525548708_765132972_o

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement