The Lallantop

हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी और कुल्लू-मनाली में बादल फटा, अब तक 3 की मौत, 50 लापता

Himachal Cloudburst: समाचार लिखे जाने तक शिमला में 2 और मंडी जिले में एक शव बरामद किया जा चुका है. हिमाचल प्रदेश के सीएम Sukhvinder Singh Sukhu के अब तक 50 लोगों के लापता होने की ख़बर है. उधर केरल के Wayanad Landslide में मरने वालों की संख्या 276 हो गई है. जबकि 200 से ज्यादा घायलों का इलाज चल रहा है.

Advertisement
post-main-image
मुख्यमंत्री ने 50 से ज़्यादा लोगों के लापता होने की ख़बर दी है. (फ़ोटो - PTI/@SukhuSukhvinder)

हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू-मनाली (Kullu Cloud Burst) और मंडी जिलों में बादल फटने से भारी तबाही की ख़बर है. समाचार लिखे जाने तक तीन व्यक्ति की मौत हो चुकी है और कुल 50 लोग लापता हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि शिमला की रामपुर तहसील, मंडी ज़िले की पधर तहसील और कुल्लू के गांव जाओन, निरमंड में बादल फटने से 50 से ज़्यादा लोग लापता हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मुख्यमंत्री सुक्खू ने X पर पोस्ट कर इस घटना पर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा,

शिमला की रामपुर तहसील, मंडी ज़िले की पधर तहसील और कुल्लू के गांव जाओन, निरमंड में बादल फटने से 50 से ज़्यादा लोग लापता हैं. NDRF, SDRF, पुलिस, होम गार्ड और फायर सर्विसेज की टीमें राहत, खोज और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. मैं अधिकारियों से संपर्क में हूं और राहत व बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहा हूं.

Advertisement

शिमला ज़िले में बादल फटने से 36 लोग लापता हैं, वहीं, 2 लोगों के शव मिले हैं. घटना रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड इलाके में हुई है. शिमला ज़िला प्रशासन के डिप्टी कमिश्नर ने इसकी पुष्टी की है. उन्होंने बताया कि ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को इसके बारे में ख़बर मिली. वहीं, मंडी ज़िले में भी बादल फटने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, 9 लोगों के लापता होने की ख़बर मिल पाई है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई है.

डिप्टी कमिश्नर और SP संजीव गांधी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि ख़बर मिलते ही NDRF और SDRF की टीम, पुलिस और बचाव दल मौक़े पर मौजूद हैं. राहत कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है. बचाव दल में ITBP और स्पेशल होम गार्ड की टुकड़ी भी शामिल है. सभी टीमें मिलकर बचाव कार्य में जुटी हैं. एंबुलेंस समेत सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया करा दी गई हैं.

Advertisement

न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक़, अधिकारियों ने बताया कि समेज खड्ड के दूसरे छोर पर और भी लापता हो सकते हैं. केंद्रीय स्वास्थय मंत्री और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मामले पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से बात की है. साथ ही, हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है. इसे लेकर नड्डा ने हिमाचल BJP के प्रदेश अध्यक्ष जयराम ठाकुर से भी बात की है. उन्होंने सभी BJP कार्यकर्ताओं को राहत कार्यों में जुटने के निर्देश दिए हैं.

वहीं, मंडी ज़िले में भी बादल फटने की एक और घटना सामने आई है. पधर इलाक़े के थलतुखोड़ में बादल फटने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 9 लोग लापता हैं. मंडी के डिप्टी कमिश्नर अपूर्व देवगन ने बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है. इस आपदा में घरों को भी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि ज़िला प्रशासन और NDRF की टीम मौक़े पर रवाना हो गई है.

ये भी पढ़ें - बारिश के बाद दिल्ली का हाल देखें और देश की राजधानी पर गर्व करें!

वायनाड लैंडस्लाइड में 276 मौतें

वहीं, केरल के वायनाड ज़िले में लैंडस्लाइड की घटना में मरने वालों की संख्या 276 हो गई है, जबकि 200 से ज़्यादा लोग घायल हैं. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पुष्टि की है कि 240 लोग लापता हैं, जबकि प्रभावित क्षेत्रों से 1,500 से अधिक लोगों को बचाया गया है. वायनाड के पूर्व सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ प्रभावित परिवारों से मिलेंगे. वो राहत शिविरों और मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे. इसके अलावा, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक भी होगी. ज़िले में बचाव अभियान जारी है. अलग-अलग एजेंसियां ​​और सशस्त्र बल इसके लिए जुटे हुए हैं.

(ख़बर अपडेट हो रही है)

वीडियो: वायनाड में बारिश, लैंडस्लाइड, क्या है कारण?

Advertisement