The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Delhi rain heavy waterlogging ...

बारिश के बाद दिल्ली का हाल देखें और देश की राजधानी पर गर्व करें!

दिल्ली के लिए बारिश राहत से ज्यादा मुसीबत बनकर आई है. मौसम विभाग की माने तो 5 अगस्त तक दिल्ली में लगातार बारिश की संभावना है.

Advertisement
Delhi rain
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में बारिश के बाद की तस्वीर. (फोटो- PTI)
pic
साकेत आनंद
31 जुलाई 2024 (Updated: 31 जुलाई 2024, 11:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी के आसपास के इलाकों में 31 जुलाई को भारी बारिश (Delhi rain) हुई. बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत तो मिली. लेकिन लोगों के लिए यही बारिश मुसीबत बन गई है. दिल्ली के कई इलाकों में पानी कमर तक भर गया है. कई जगहों पर लोग घंटों जाम में फंसे रहे. प्रगति मैदान के पास गाड़ियां फंसी नजर आईं. वहीं कुछ जगहों से मकान गिरने की तस्वीर भी सामने आई है. कुल मिलाकर, दिल्ली के लिए बारिश परेशानी का सबब बना हुआ है. मौसम विभाग की माने तो 5 अगस्त तक दिल्ली में लगातार बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने पहले ही राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई थी. रेड अलर्ट भी जारी किया गया था. विभाग ने पोस्ट कर बताया था कि बारिश के कारण विजिबिलिटी कम हो जाएगी और ट्रैफिक जाम की समस्या भी हो सकती है. निचले इलाकों में पानी भरने की आशंका भी जताई गई थी.

उत्तरी दिल्ली में एक घर गिरा

बारिश के बाद उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक घर गिर गया. दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें रात 9 बजे के करीब इसकी जानकारी मिली. रॉबिन सिनेमा के पास घंटा घर के करीब एक मकान गिर गया. इसके बाद पांच फायर टेंडर की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

स्कूल की दीवार गिरी

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, दरियागंज में हैप्पी स्कूल की एक दीवार गिर गई. और ये दीवार कई गाड़ियों पर गिरी, जो वहां बगल में पार्किंग में खड़ी थीं. हालांकि इसमें किसी के घायल होने या किसी भी तरीके से चोट लगने की जानकारी नहीं आई है.

कक
करोलबाग इलाके में बारिश के बाद की स्थिति. (पीटीआई)

वहीं कई इलाकों में भारी जलजमाव की तस्वीरें आने के बाद दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय का भी बयान आया है. उन्होंने बताया है कि उन्होंने नगर निगम के कमिश्नर, सभी अधिकारियों और स्टाफ को निर्देश दिया है कि शिफ्ट बांट लें और 24 घंटे काम में लगें. ताकि जलजमाव को जल्द से जल्द खत्म किया जाए. मेयर ने दावा किया है कि नगर निगम 24 घंटे उपलब्ध है.

फ्लाइट डायवर्ट हुई

दिल्ली में भारी बारिश और खराब मौसम के कारण कई फ्लाइट भी डायवर्ट की गई हैं. अधिकारियों के मुताबिक, शाम साढ़े 7 बजे के बाद 10 फ्लाइट को डायवर्ट किया गया. इनमें से आठ फ्लाइट जयपुर और दो फ्लाइट लखनऊ के डायवर्ट की गईं.

छात्रों का प्रदर्शन जारी

भारी बारिश के बीच ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले छात्रों का प्रदर्शन भी जारी है. प्रदर्शन कर रहे एक छात्र ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल को इस्तीफा देना चाहिए, नगर निगम के पार्षद को सस्पेंड करना चाहिए और मेयर के खिलाफ केस दर्ज करना चाहिए.

इसी इलाके में 27 जुलाई को Rau's IAS स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भरने के कारण तीन छात्रों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. भारी बारिश के बाद एक बार फिर यहां घुटने तक पानी भरा नजर आया.

पिछले साल की तुलना में कम बारिश

इससे एक दिन पहले ही मौसम विभाग ने कहा था कि दिल्ली में जुलाई में पिछले साल की तुलना में 82 फीसदी कम बारिश हुई. मौसम विभाग ने 30 जुलाई को बताया था कि दिल्ली में 1 से 30 जुलाई के बीच 203 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. पिछले साल इस दौरान 384 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.

वीडियो: वायनाड में बारिश, लैंडस्लाइड, क्या है कारण?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement