हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) के लिए प्रचार-प्रसार अपने जोर पर है. तमाम पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर जेपी नड्डा, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ तक लगातार रैलियां कर रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक बार फिर से बीजेपी की जीत की हुंकार भरी है.
वीरभद्र सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने पर क्या बोले हिमाचल CM जयराम ठाकुर?
वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने इसके लिए जयराम ठाकुर की तारीफ की है.

इस बार के चुनाव को लेकर दी लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का इंटरव्यू किया. इस दौरान उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधी रहे और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने ये भी बताया कि सिंह के निधन पर क्यों वो उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे.
जब सौरभ द्विवेदी ने उन्हें बताया कि वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने उनकी तारीफ की है कि मुख्यमंत्री भले ही विपक्षी पार्टी के हों, लेकिन जब उनके पति का निधन हुआ तो तब वो मौजूद थे. इसपर जयराम ठाकुर ने कहा,
‘देखिए राजनीतिक दृष्टि से तो हम दोनों बिल्कुल अलग-अलग हैं. लेकिन मानवता जिंदा रहनी चाहिए, राजनीतिक दृष्टि से भी जिंदा रहनी चाहिए. वीरभद्र सिंह बीमार थे, दो बार ऐसी स्थिति खड़ी हुई थी, जब उन्हें बेहतर इलाज की जरूरत थी. तो हमने उन्हें हेलीकॉप्टर दिया था, उन्हें शिफ्ट करने में मदद की थी. मुझे लगता है कि ये सब छोटी चीजें हैं, मानवता बड़ी चीज होती है.’
उन्होंने आगे कहा,
‘जब उनका स्वर्गवास हुआ तो मैं वहां गया. मुझे नहीं लगता कि ये सब करके मैंने कोई बड़ा काम कर दिया. मैंने सिर्फ विशुद्ध मानवता की दृष्टि से ये सारा काम किया था.’
मालूम हो कि 8 जुलाई 2021 को वीरभद्र सिंह का निधन हुआ था. वो छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे, जो कि अभी भी राज्य का रिकॉर्ड है. वह कुल मिलाकर 9 बार विधायक बने थे और करीब 50 सालों तक राजनीति में थे.
जमघट: जयराम ठाकुर ने सौरभ द्विवेदी के सामने मोदी के फोन, वीरभद्र और OPS पर क्या खुलासे किए?