The Lallantop

गले में चुन्नी, हाथ में मेहंदी... सूटकेस में मिली कांग्रेस नेता की लाश, पार्टी ने की CBI जांच की मांग

Haryana: पुलिस को शक है कि Himani Narwal की हत्या गला घोंटकर की गई है. हिमानी नरवाल लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं.

post-main-image
हिमानी नरवाल राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं (फोटो: आजतक)
author-image
कमलजीत संधू

हरियाणा के रोहतक में एक कांग्रेस नेत्री का शव सूटकेस में मिलने से हड़कंप मच गया (Congress Worker Murder). युवती की पहचान हिमानी नरवाल (Himani Narwal) के तौर पर हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है. पुलिस को शक है कि युवती की हत्या गला घोंटकर की गई है. बताया जा रहा है कि हिमानी नरवाल राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं. इसके अलावा हिमानी ने कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.

हाथों में मेहंदी, गले में चुन्नी

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली कि रोहतक जिले के सांपला कस्बे में बस स्टैंड के पास एक नीले रंग का संदिग्ध सूटकेस मिला है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूटकेस खोला तो पाया कि उसमें 20 से 22 साल की युवती का शव है. जिसके गले में चुन्नी लिपटी हुई थी और हाथों में मेहंदी लगी हुई थी. इसके बाद पुलिस ने जांच के लिए लेबोरेटरी (FSL) टीम को बुलाया. सांपला थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह का कहना है कि शुरूआती जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है.

ये भी पढ़ें: खुला घूम रहा था बेटे की हत्या का आरोपी, पिता ने सुपारी देकर मर्डर करवा दिया

‘सक्रिय कार्यकर्ता थीं हिमानी…’

रोहतक से विधायक बीबी बत्रा ने हिमानी नरवाल की हत्या की आशंका जाहिर की और इस मामले की जांच के लिए SIT गठित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि हिमानी नरवाल कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थीं, जो पार्टी के हर कार्यक्रम में भाग लेती थीं. वहीं, हरियाणा के पूर्व CM और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा,

‘रोहतक में कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या का समाचार बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाला है. दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि व परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. एक लड़की की इस तरह हत्या होना और उसका सूटकेस में शव मिलना, बेहद दुखदाई और आघात पहुंचाने वाला है.'

उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया. बता दें कि हिमानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुडा और रोहतक की विधायक बीबी बत्रा के साथ कई तस्वीरों को शेयर किया था.

वीडियो: मध्य प्रदेश में 10 महीने पहले फ्रिज छोड़ गया किरायेदार, अब उसमें मिली पार्टनर की लाश