खुला घूम रहा था बेटे की हत्या का आरोपी, पिता ने सुपारी देकर मर्डर करवा दिया
Roorkee Contract Killing: आरोपी पिता को ये बात पसंद नहीं आई कि उनके बेटे की हत्या का आरोपी खुला घूम रहा है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.

उत्तराखंड में एक व्यक्ति ने अपने बेटे की हत्या के आरोपी को जान से मारने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर्स (Uttarakhand Contract Killing) को सुपारी दी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पिता ने किलर्स से ये सौदा चार लाख रुपये में तय किया और एडवांस के तौर पर चार हजार रुपये दिए. किलर्स ने अपना काम किया भी और फिर पकड़े भी गए. मामले में आरोपी पिता सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. दो आरोपियों की तलाश अब भी जारी है. इस पूरे मामले को शुरू से समझते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला रुड़की के झबीरन गांव का है. पिछले साल 28 जून को 27 साल के कपिल सैनी एक बाग में मृत पाए गए थे. उनके शरीर में गोली लगने के निशान थे. पुलिस ने जांच शुरू की. पता चला कि आखिरी बार कपिल को उनके एक करीबी दोस्त अंकित चौधरी के साथ देखा गया था.
पुलिस ने कहा कि दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके कारण उनकी दोस्ती भी खराब हो गई. आरोप लगे कि इसी कारण से अंकित ने कपिल की हत्या कर दी. पुलिस ने अंकित चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. उसको जेल हो गई. लेकिन नवंबर, 2024 में उसे जमानत मिल गई.
मृतक कपिल के पिता का नाम संजय सैनी है. उनकी उम्र 60 साल है. पुलिस ने बताया कि संजय को अंकित का इस तरह खुला घूमना रास नहीं आया. वो बदले की आग में जल रहे थे. उन्होंने पड़ोस के कुर्दी गांव में विकास विक्की नाम के एक व्यक्ति से संपर्क किया. अंकित की हत्या के बदले चार लाख रुपये देने का वादा किया. पुलिस के मुताबिक विक्की ने इस अपराध के लिए अपनी एक टीम बनाई और इसमें दीपांशु, अमन और रोहित नाम के व्यक्तियों को जोड़ा.
ये भी पढ़ें: दोस्त की बहन से करना चाहता था छठी शादी, नहीं माना तो कर दी हत्या
अंकित की हत्याहरिद्वार के SSP प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि 19 फरवरी की रात को विक्की और उसके साथियों ने अंकित को खूब शराब पिलाई. जब वो अपना होश खो बैठा तो आरोपियों ने अंकित की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. उन्होंने शव को गांव के श्मशान घाट के कूड़े के गड्ढे में फेंक दिया. अगले दिन 20 फरवरी को पुलिस ने शव को बरामद किया.
पुलिस ने अपनी जांच के आधार पर विकास विक्की, संजय सैनी और दीपांशु को गिरफ्तार कर लिया है. रोहित और अमन अब भी फरार चल रहे हैं. डोबाल ने बताया कि पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हैं.
वीडियो: खुद की समलैंगिक पहचान स्वीकारने वाले इमाम Muhsin Hendricks की गोली मारकर हत्या