The Lallantop

ढाई फीट के अजीम मंसूरी को दुल्हन मिल गई, शादी के लिए पुलिस, नेताओं तक से गुहार लगाई थी

अखिलेश यादव से अपील की थी- 'मेरी शादी करवाओ.'

post-main-image
अज़ीम मंसूरी की बारात की फोटो (सोशल मीडिया)

शादी. दूसरों की हो तो आम दस्तूर लगती है. अपनी हो तो खास हो जाती है. और मुश्किल से हो तो बेहद खास. शामली के अज़ीम मंसूरी के मामले में ऐसा ही है. वो काफी समय से शादी करने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे थे. दुनिया से तो कह ही रहे थे ‘मेरी शादी करवाओ, मेरी शादी करवाओ’, लेकिन अपनी इस ख्वाहिश को अंजाम देने के लिए और आगे तक गए. पुलिस से लेकर नेताओं तक के यहां चक्कर काटे. आखिरकार अजीम मंसूरी की कोशिशें रंग लाईं. मतलब, उन्हें दुल्हन मिल गई है.

दरअसल अजीम मंसूरी की शारीरिक लंबाई काफी कम है. वो ढाई फुट के हैं. इसीलिए शादी में दिक्कतें आ रही थीं. आजतक के देवेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक़, अज़ीम मंसूरी शामली के कैराना के रहने वाले हैं. उनके लिए अपने लिए पार्टनर खोजना एक चुनौती रही है. ऐसे में अजीम ने खुद ही जोर लगाना शुरू किया. कई जगह गए. कैराना के महिला थाने तक पहुंचे. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में अज़ीम ने अखिलेश यादव से भी मदद मांगी थी कि वो उनकी शादी करवा दें. इस वाक़ये का वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हुआ था. 

आज, 2 नवंबर को फ़ाइनली अज़ीम की शादी हो गई. हापुड़ की बुशरा से. उनका कद तीन फुट है. पिछले साल मार्च में अजीम, बुशरा से मिले थे. अप्रैल 2021 में दोनों ने सगाई कर ली. तब उन्होंने तय किया कि बुशरा का ग्रैजुएशन हो जाए, फिर दोनों शादी करेंगे. 

निकाह को लेकर बुशरा के परिवार के लोगों ने जिलाधिकारी हापुड़ और SP से सुरक्षा मांग भी की थी. पूरे कार्यक्रम के दौरान हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे फ़ोर्स के साथ मौक़े पर मौजूद रहे. ये एक 'चर्चित' शादी है क्योंकि काफ़ी समय से अज़ीम मंसूरी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते थे. भव्य आयोजन रहा. ख़ूब भीड़ जुटी. अज़ीम मंसूरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वो काफ़ी ख़ुश हैं. जब उनसे पूछा गया कि आपकी होने वाली पत्नी बुशरा आगे पढ़ना चाहती हैं, तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा,

"हम उन्हें आगे पढ़ाएंगे. जब तक वो पढ़ना चाहती हैं, उनको पढ़ाया जाएगा."

कुछ ही दिन पहले ख़बर आई थी कि अज़ीम अपनी शादी में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और अखिलेश यादव को न्योता देंगे. इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा,

"मेरी दिली ख़्वाहिश थी कि मेरे निकाह में मोदी जी, योगी जी और अखिलेश जी आएं, लेकिन मुलायम सिंह यादव के निधन की वजह से अखिलेश यादव को न्योता नहीं भेज पाया. और, जब मुलायम सिंह यादव का निधन हुआ था, तब भी मैंने अपने परिवार से कहा था कि मुझे भी मुलायम सिंह यादव से मिलना है, लेकिन मैं जा नहीं पाया. मुझे दुख है इस बात का."

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में छपा है कि मंसूरी एक कॉस्मेटिक स्टोर चलाते हैं. वो अपने परिवार में छह भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं.

जेठ-देवर जो भी कुंवारा करवाऊंगी शादी,' हरियाणा सरपंची चुनाव में महिला उम्मीदवार की अनोखी घोषणा