गुजरात के नर्मदा जिले में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (SOU) के कैंपस की सफारी में एक तेंदुआ घुस गया. इस तेंदुए ने एक काले हिरण को मार डाला (Leopard kills Blackbuck). जबकि 7 और काले हिरण तेंदुए के खौफ से मर गए. वन अधिकारियों ने बताया कि अभी तक तेंदुआ पकड़ा नहीं गया है. इस घटना के बाद से पार्क को कुछ समय के लिए टूरिस्टों के लिए बंद कर दिया गया था. हालांकि शनिवार, 4 जनवरी को इसे फिर से खोल दिया गया.
सफारी में घुसे तेंदुए ने काले हिरण को मार डाला, 7 तेंदुए के खौफ से मर गए
Gujarat: तेंदुआ, Statue of Unity के सामने स्थित सरदार पटेल प्राणी उद्यान में घुस आया था. वन अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ काले हिरण पर हमला करने और उनका शिकार करने के इरादे से पार्क में घुसा था.
.webp?width=360)
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, केवडिया संभाग के अधिकारी एक जंगली तेंदुए की गतिविधियों पर पिछले 48 घंटो से नजर बनाए हुए थे. जो 2 जनवरी की रात को एकता नगर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने स्थित सरदार पटेल प्राणी उद्यान में घुस आया था. वन अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ काले हिरण पर हमला करने और उनका शिकार करने के इरादे से पार्क में घुसा था. इस हमले में कुल आठ काले हिरणों की मौत हुई है. जिनमें से एक तेंदुए के हमले में और बाकी सात झटके से जमीन पर गिर गए और सदमे से मर गए. अधिकारियों ने कहा,
“तेंदुआ को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है. जो दो से तीन साल का एक वयस्क है.”
बता दें कि यह तेंदुआ काले हिरणों के बाड़े में घुस गया था. ऐसा पहली दफा है कि जब SOU के सफारी में जंगली तेंदुआ शाकाहारी क्षेत्र में घुसा हो.
केवडिया के उप वन संरक्षक (DCF) अग्निवीर व्यास ने कहा कि चूंकि जंगल सफारी चारों ओर से जंगल से घिरा हुआ है. इसलिए तेंदुओं का आना-जाना आम बात है. लेकिन किसी जंगली बिल्ली (तेंदुए) के अच्छी तरह से बाड़बंद पार्क में घुसने की यह पहली घटना है.
ये भी पढ़ें: तेंदुए ने किसान पर हमला किया, फिर ऐसा मुकाबला हुआ कि गांव वाले देखते रह गए, तेंदुआ मर चुका है
DCF व्यास ने बताया कि चूंकि सफारी पार्क पर CCTV कैमरों के जरिए चौबीसों घंटे निगरानी की जाती है. साथ ही इसकी फुटेज कंट्रोल रूम में चेक की जाती है. इसलिए तेंदुआ तुरंत देखा गया और गार्ड को सतर्क कर दिया गया. उन्होंने कहा,
“सफारी पार्क में CCTV की अच्छी कवरेज है और सुरक्षा कर्मियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया, जिसके कारण तेंदुआ भाग गया. उसने एक काले हिरण का शिकार करने का प्रयास किया और सात और सदमे और घबराहट से मरे पाए गए.”
DCF व्यास का कहना है कि चूंकि तेंदुए ने बाड़े में शाकाहारी जानवरों को देखा है. इसलिए संभव है कि वह दोबारा शिकार करने की कोशिश करेगा.
वीडियो: किसी तेंदुए को आदमखोर कब घोषित किया जाता है?