The Lallantop

गुजरात सरकार ने NFSA कार्ड होल्डर्स के लिए तेल के दाम में 100 रुपये की कटौती की

24 करोड़ रुपये की इस सब्सिडी के चलते 70 लाख NFSA कार्ड धारकों को फायदा मिलेगा.

post-main-image
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल. (फोटो- पीटीआई)

हेडिंग पढ़कर अति उत्साह में ना आएं. गुजरात सरकार (Gujarat govt) ने फेस्टिव सीजन से पहले राज्य के लोगों के लिए बड़ा एलान किया है. लेकिन पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर नहीं, मूंगफली के तेल को लेकर. गुजरात सरकार ने कहा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत कार्ड रखने वालों को 100 रुपये प्रति लीटर (100 rupees per liter) के रेट पर डबल-फ़िल्टर्ड मूंगफली का तेल (Double Filtered Groundnut Oil) दिया जाएगा. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) की अध्यक्षता में कैबिनेट ने अपनी वीकली मीटिंग में ये फैसला लिया.

सरकार के प्रवक्ता और वरिष्ठ मंत्री जीतू वघानी (Jitu Vaghani) ने घोषणा करते हुए कहा-

124 करोड़ रुपये की इस सब्सिडी के चलते 70 लाख NFSA कार्ड धारकों को फायदा होगा. गुजरात की आबादी करीब 6.6 करोड़ है. इसमें 3.5 करोड़ आबादी को कवर किया जाएगा.

प्रेस रिलीज में दी गई जानकारी के मुताबिक-

हर कार्ड धारक को एक लीटर तेल मिलेगा. राज्य सरकार को 197 रुपये की कीमत पर एक लीटर मूंगफली का तेल मिलता है. पिछले साल सरकार ने NFSA कार्ड धारकों को कपास के बीज का तेल 93 रुपये प्रति लीटर की दर से बांटा था.

15 अगस्त के लिए जोरदार तैयारी

दूसरी तरफ राज्य सरकार 15 अगस्त को लेकर भी तैयारी क रही है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी में अरावली जिले के धनसूरा में ध्वजारोहण का राज्य स्तरीय समारोह होगा. इस बारे में वघानी ने कहा-

राज्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पहल के तहत 75 झीलों को 'अमृत सरोवर 'के रूप में विकसित करने के लक्ष्य के लिए सरकार ने राज्य भर में 2,767 स्थानों का चयन किया है और 2,422 स्थानों पर काम शुरू हो गया है.

केंद्र सरकार की हर घर तिरंगा पहल के तहत गुजरात सरकार सभी आठ नगर निगमों में 4 से 12 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन करेगी. वघानी ने सभी लोगों से अपील की कि वे अपने घरों में तिरंगा फहराने की पहल में हिस्सा लें और इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें.

ये भी पढ़ें- क्या है सरकार का नया अभियान 'हर घर तिरंगा'? 20 करोड़ परिवार है लक्ष्य!

जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में बदले जाएंगे

गुजरात सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में बताते हुए वघानी ने कहा-

राज्य सरकार की मौजूदा नीति के तहत गोधरा और पोरबंदर के मौजूदा जिला अस्पताल को 660 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज में बदला जाएगा. अगले एकेडमिक साल से 100-100 सीटों वाले दो मेडिकल कॉलेज तैयार हो जाएंगे. राज्य में फिलहाल कुल 31 मेडिकल कॉलेज हैं जिनकी कुल क्षमता 5,700 सीटों की है. ये बढ़कर 5,900 हो जाएंगी.

वघानी ने ये भी कहा कि गुजरात सरकार को राजपीपला, मोरबी और नवसारी में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के अपने तीन और प्रस्तावों के लिए परमिशन मिलने की उम्मीद है.

विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा

एक और फैसले के तहत मंत्रिमंडल ने राज्य में 27 जगहों पर 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने का भी फैसला लिया है. इसके अलावा 15 अगस्त तक राज्य में 663 नवनिर्मित या पुनर्निर्मित झीलों का उद्घाटन किया जाएगा. 

देखें वीडियो- अमित शाह ने गुजरात दंगों पर किससे माफी मांगने को कहा?