The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

गुजरात में कांग्रेस के नेता ने लड़ा चुनाव, चुनाव बचाने के लाले पड़ गए

कांग्रेस प्रत्याशी और विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धनानी तीन बार इस सीट से विधायक बने थे.

post-main-image
परेश धनानी और कौशिक कांतिभाई वेकारिया. (फाइल फोटो)

गुजरात की अमरेली (Amreli) विधानसभा सीट पर भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जीत गई है. यहां बीजेपी की तरफ से कौशिक कांतिभाई वेकरिया (Kaushik Kantibhai Vekariya) चुनाव लड़ रहे थे. चुनाव आयोग की काउंटिंग के मुताबिक उनको 89 हजार 34 वोट मिले हैं. ये अब तक गिने गए मतों का 54 पर्सेंट से भी ज्यादा है. वहीं कांग्रेस के परेश धनानी (Dhanani Pareshkumar Dhirajlal) को कुल 42 हजार 377 वोट हासिल हुए हैं. यानी जीत का मार्जिन 46 हजार 657 रहा. धनानी के पक्ष में 26 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े हैं. वो विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे हैं.

तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी (AAP) प्रत्याशी रवि धनानी हैं. उन्हें 26 हजार 445 लोगों ने वोट किया. अमरेली में दो लाख 18 हजार से ज्यादा मतदाता है. अब तक एक लाख 62 हजार से ज्यादा वोटों की गिनती हो चुकी है. अमरेली की सीट पर कुल 5 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. पहले तीन प्रत्याशियों को छोड़कर बाकी के दो उम्मीदवारों को NOTA से भी कम वोट मिले हैं, जिनकी संख्या 2138 है. व्यवस्था परिवर्तन पार्टी से चुनाव लड़े मुकेशभाई गोहिल को 836 वोट और निर्दलीय उम्मीदवार विनूभाई चावड़ा को 1385 वोटों से संतोष करना पड़ा है. 

स्क्रीनशॉट-ECI
पिछले चुनाव में क्या हुआ था?

साल 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में अमरेली सीट पर कांग्रेस जीती थी. तब परेश धनानी ने बीजेपी के बावकुभाई उंधड़ को 12 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया था. उस वक्त परेश धनानी को कुल 87 हजार 32 वोट मिले थे. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी उंधड़ ने 75 हजार वोट हासिल किए थे.

अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो साल 2017 के चुनाव में परेश धनानी को 51.25 फीसदी वोट मिले थे. वहीं बावकुभाई उंधड़ को 44.17 फीसदी मतदाताओं ने वोट दिए. खास बात ये है कि तीसरे नंबर पर NOTA का स्थान था, जिस पर कुल 2869 या 1.69 फीसदी वोट पड़े थे.

इससे पहले साल 2012 के चुनाव में भी कांग्रेस इस सीट पर जीती थी. तब भी परेश धनानी ने ही बीजेपी प्रत्याशी दिलीप संघानी को 29 हजार 893 वोटों से हराया था. उस समय धनानी को 86 हजार 583 वोट मिले थे और दिलीप संघानी को 56 हजार 690 वोट हासिल हुए थे.

साल 2007 के गुजरात विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी जीती थी. तब दिलीप संघानी ने परेश धनानी को 4 हजार 189 वोटों से हराया था. उस चुनाव में संघानी को 48 हजार 767 वोट और धनानी को 44 हजार 578 वोट मिले थे. साल 2002 के चुनाव में कांग्रेस के परेश धनानी जीते थे.

वीडियो: गुजरात में डर दिखाकर वोट लेने की कोशिश का एजेंडा चल रहा है?