दो लोगों के पास एक ही कंपनी की कार हो सकती है. एक ही कंपनी की एक ही मॉडल की कार भी हो सकती है. एक ही कंपनी की, एक मॉडल की, एक ही रंग की कार भी हो सकती है. लेकिन एक ही नंबर प्लेट की दो गाड़ियां तो नहीं हो सकती. किसी भी कीमत पर नहीं. पर दिल्ली-NCR में एक मामला सामने आया है, जिसमें एक ही कंपनी की, एक मॉडल की, एक ही रंग की दो गाड़ियां जिनकी नंबर प्लेट भी सेम थी.
एक ही नंबर की एक जैसी दो कारें, पुलिस-RTO सब परेशान, खुलासा हुआ तो दिमाग चकरा गया!
ये दोनों कारें एक ही कंपनी और एक ही मॉडल की है और एक जैसी दिखाई देती हैं. इन पर नंबर भी एक ही लिखा है.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला स्टेट हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले सौरव वर्मा के पास टाटा नेक्सन गाड़ी है. सौरभ वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उनके एक परिचित व्यक्ति का फोन आया. उसने बताया कि उनकी टाटा नेक्सन गाड़ी देविका गोल्ड होम्स सोसायटी में खड़ी हुई है.
सौरभ ने अपनी कार देखी तो वो उनकी सोसाइटी में ही खड़ी थी. इसके बाद उनके परिचित ने दूसरी कार की तस्वीर उनके पास भेजी तो वो भी एक जैसा नंबर और एक कंपनी की कार देखकर हैरान रह गए. मामला सामने आने के बाद सौरव वर्मा अपनी गाड़ी लेकर देविका होम्स हाउसिंग सोसाइटी में पहुंच गए. उन्होंने देखा कि हूबहू उनकी कार की तरह दिखने वाली कार उस सोसाइटी में भी खड़ी हुई थी, उसका नंबर भी वही था जो सौरभ वर्मा की कार का था. दोनों कारों का रंग भी एक जैसा ही थी. जिसके बाद सौरभ ने मामले की जानकारी स्थानीय बिसरख पुलिस स्टेशन में दिया. जिसके बाद पुलिस ने देविका होम्स सोसायटी में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूमने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी की पहचान दिल्ली के रहने वाले शिवम के रूप में हुई है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि फरवरी 2023 में उसकी शादी हुई थी. उसे दहेज में नेक्सन कार मिली थी. जिसको ससुराल वालों ने फाइनेंस कराया था. कार उसकी पत्नी के नाम थी. शादी के कुछ समय बाद पत्नी का झगड़ा हो गया. इसके चलते वह कार को ग्रेटर नोएडा लेकर चला आया.
इसके बाद उनकी पत्नी ने दिल्ली के थाना मोती नगर में मुकदमा दर्ज करवा दिया. जिसके बाद उसने दहेज में मिली नेक्सन कार के फाइनेंस से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट लगाकर देविका गोल्ड होम सोसाइटी की पार्किंग में खड़ी कर दी थी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- TCS ने अमेरिका के 20 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, गंभीर आरोप लगे
वीडियो: बड़े अफ़सर के बेटे पर लगे गंभीर आरोप, गर्लफ्रेंड ने बताया- बुरी तरह पीटा फिर मुझ पर गाड़ी चढ़ा दी