The Lallantop

पुलिस समझती रही एक्सीडेंट, फिर जांच में पकड़ी गई बॉयफ्रेंड की साजिश, पत्नी के साथ मिलकर की प्रेमिका की हत्या

Greater Noida: 16 जनवरी को एक युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. शुरुआत में पुलिस ने इस घटना को ‘रोड एक्सीडेंट’ मानकर केस दर्ज किया. लेकिन बाद में जब छानबीन शुरू हुई तो पता चला कि युवती के प्रेमी ने ही उसकी हत्या की प्लानिंग की थी.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो: इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. दरअसल, 16 जनवरी को एक युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. शुरुआत में पुलिस ने इस घटना को ‘रोड एक्सीडेंट’ मानकर केस दर्ज किया. लेकिन बाद में जब छानबीन शुरू हुई तो पता चला कि युवती के प्रेमी ने ही अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसकी हत्या की प्लानिंग की थी और स्कॉर्पियो से कुचलकर उसकी हत्या कर दी थी. फिलहाल, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या है पूरा मामला?

इंडिया टुडे से जुड़े अरूण त्यागी की रिपोर्ट के मुताबिक, 16 जनवरी को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के तुगलपुर में अंसल प्लाजा मॉल के पास एक सड़क हादसा हुआ था. जिसमें 22 साल की काजल चौहान नाम की एक युवती की मौत हो गई. 18 जनवरी को इस मामले में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने इस मामले को सड़क हादसे का केस मानकर मुकदमा दर्ज किया. 

इसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की. मौके पर जाकर जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तो कई तथ्य सामने आए. पुलिस ने उस गाड़ी के बारे में भी पता लगाया, जिससे काजल का कथित एक्सीडेंट हुआ था. इसके बाद पता चला कि उस युवती की मौत सड़क हादसे में नहीं हुई थी बल्कि ये एक साजिशन मौत थी.

Advertisement
‘प्रेमी’ ने ही की हत्या की प्लानिंग

इस मामले का खुलासा करते हुए DCP ग्रेटर नोएडा साद मिया खान ने बताया कि काजल की हत्या के मामले में उसके प्रेमी शिव पांडे और उसकी पत्नी प्रतिमा को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों सुल्तानपुर के रहने वाले हैं. उनके कब्जे से स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की गई है, जिससे टक्कर मारी गई थी. आगे खुलासा करते हुए उन्होंने बताया,

“मृतका काजल और शिव पांडे पिछले एक वर्ष से रिलेशन में थे. जो पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. आरोपी शिव पांडे पहले से शादीशुदा था और उसकी शादी प्रतिमा नाम की महिला से हुई थी. इसके बारे में शिव पांडे ने काजल को नहीं बताया था और ना ही शिव पांडे की पत्नी प्रतिमा को काजल के बारे में कोई जानकारी थी. लगभग दो महीने पहले शिव पांडे की पत्नी प्रतिमा और मृतका काजल को एक दूसरे की जानकारी हो गई. जिसके बाद आरोपी की पत्नी और आरोपी के बीच में लड़ाई-झगड़ा होने लगा.”

ये भी पढ़ें: पत्नी के गहने गिरवी रख खरीदी पिस्तौल, फिर उसी से प्रेमिका और पति की कर दी हत्या

Advertisement
‘प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगा तो मर्डर…’

DCP साद मिया खान ने बताया कि काजल ने शिव पांडे की प्रॉपर्टी में हिस्सा लेने के लिए और स्कॉर्पियो बेचकर उसमें से भी हिस्सा लेने के लिए उस पर दबाव बनाया. जब शिव पांडे ने अपनी पत्नी प्रतिमा को इसकी जानकारी दी, तो दोनों ने काजल की हत्या की प्लानिंग की. प्लानिंग के तहत शिव पांडे ने 16 जनवरी को काजल को कॉल करके तुगलपुर में बुलाया और फिर उसके बाद अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी को तेजी से चलाते हुए काजल को कुचल दिया और उसकी हत्या कर दी. फिर वह मौके से फरार हो गया.

इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों शिव पांडे और उसकी पत्नी प्रतिमा को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने अब ‘सड़क हादसे’ के केस को ‘हत्या’ के केस में बदलकर मामला दर्ज कर लिया है.

वीडियो: कानपुर में महिला ने पति की हत्या कर जेब में रख दी ताकत की दवा, पुलिस ने क्या बताया?

Advertisement