साल 2002 में हुए गोधरा कांड (Godhra Incident) का एक दोषी अब चोरी के आरोप में अरेस्ट हुआ है. गोधरा कांड में हाथ होने के चलते उसे आजीवन जेल की सजा मिली थी. लेकिन 2022 में वो जेल से परोल पर बाहर निकला और कभी नहीं लौटा. वो एक गैंग का मेंबर है. ये गैंग तीन राज्यों में बड़ी-बड़ी चोरियों को अंजाम दे चुका है. दोषी ट्रकों से तिरपाल काटकर चोरी करता था. नर्मदा पुलिस ने उसे पूरे गैंग के साथ पकड़ा है.
पिछले साल फरार हो गया था गोधरा कांड का दोषी, ट्रकों में चोरी करते धरा गया!
ट्रकों की तिरपाल काटकर चोरी करता था.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नर्मदा जिले में खमार चौकड़ी के पास एग्रो बिजनेस सेंटर के गोदाम में चोरी हुई थी. मामला पुलिस के पास पहुंचा. इलाके के CCTV फुटेज खंगाले गए. अलग-अलग टीम बनाई गई. CCTV में एक संदिग्ध टैम्पो मिला, जिसे पुलिस ने ट्रेस किया और चोरों तक पहुंच गई.
ताड़पत्री गैंग के लोगमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में चार लोगों को अरेस्ट किया गया है और पता चला कि ये सब ताड़पत्री गैंग के लोग हैं. इन्हीं में एक था सलीम उर्फ सलमान युसूफ जर्दा. गोधरा कांड का दोषी पाए जाने पर वो अहमदाबाद सेन्ट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. पिछले साल 22 अक्टूबर को 7 दिन की परोल पर सलीम बाहर निकला, लेकिन वापस जेल नहीं गया. तब से ही फरार था. पुलिस के मुताबिक, सलीम गोधरा का ही रहने वाला है. उसके खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज हैं. सेन्ट्रल जेल में प्रतिबंधित चीजें रखने पर भी उसके खिलाफ 4 मामले दर्ज हैं.
अरेस्ट हुए चारों आरोपियों के पास से करीब 11-15 लाख रुपये कैश और चोरी का सामान भी मिला है. पुलिस ने खुलासा किया कि ये गिरोह तीन राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में 9 बड़ी चोरियों में भी शामिल है. आरोप है कि गैंग छोटे शहरों में गोदाम के ताले काटकर चोरी करता था. ये लोग कथित तौर पर हाईवे पर बने होटल की छत से ट्रकों के तिरपाल काटकर कीमती सामान चुराते थे. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
वीडियो: गुजरात दंगे पर BBC डॉक्यूमेंट्री कहां चली जो ABVP ने किया बवाल, अब क्या करने की तैयारी?

















.webp)




