The Lallantop

गर्लफ्रेंड के कहने पर युवक ने 3 घंटे झेला बच्चा पैदा करने जैसा दर्द, कटवानी पड़ गई आंत

इस महिला ने सोशल मीडिया पर बताया कि उसकी मां और बहन चाहती थीं कि सगाई से पहले उसका बॉयफ्रेंड महिलाओं की चुनौतियों को एक्सपीरियंस करे. उन्हें लगा था कि इससे युवक फ्यूचर में उनकी बेटी के साथ बेहतर बर्ताव करेगा.

post-main-image
3 घंटे तक लेबर पेन झेलने के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. (AI Image)

अपने प्यार को साबित करने के लिए इंसान क्या कुछ नहीं करता. लेकिन शरीर का हिस्सा ही गंवाना पड़ जाए तो कैसा लगेगा? एक युवक को गर्लफ्रेंड की ज़िद पूरी करना इतना भारी पड़ा कि छोटी आंत का एक हिस्सा हटवाना पड़ गया. लड़की की ज़िद थी कि शादी से पहले उसका बॉयफ्रेंड बच्चा पैदा करने का दर्द झेले, ताकि उसे अहसास हो कि एक महिला किस दर्द से गुज़रती है. युवक ने बात तो मान ली, मगर सोचा नहीं कि इसका अंजाम कितना खतरनाक हो सकता है.

घटना चीन के हेनान प्रांत की है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने नेटईज न्यूज के हवाले से लिखा कि महिला अपने बॉयफ्रेंड को लेबर पेन सिमुलेशन सेंटर ले गई. इस सेंटर में आर्टिफिशियल तरीके से बच्चा पैदा करने का दर्द एक्सपीरियंस किया जाता है.

इस महिला ने सोशल मीडिया पर बताया कि उसकी मां और बहन चाहती थीं कि सगाई से पहले उसका बॉयफ्रेंड महिलाओं की चुनौतियों को एक्सपीरियंस करे. उन्हें लगा था कि इससे युवक फ्यूचर में उनकी बेटी के साथ बेहतर बर्ताव करेगा.

रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआत में युवक इस अजीबोगरीब मांग को मानने से हिचक रहा था, लेकिन आखिरकार उसने हां कर दी. असली कहानी अब शुरू होती है. सेंटर में इलेक्ट्रिक करंट के ज़रिए उसकी त्वचा और मांसपेशियों को उत्तेजित कर दर्द का एहसास कराया गया.

पहले 90 मिनट तक दर्द को धीरे-धीरे बढ़ाया गया. जैसे ही दर्द लेवल 8 पर पहुंचा, युवक ने तड़पना और चीखना शुरू कर दिया. लेवल 10 तक आते-आते वह बुरी तरह चिल्लाने, रोने और गालियां देने लगा. आखिरी दौर में वह बुरी तरह हांफने लगा, जबकि उसकी गर्लफ्रेंड और उसकी बहन पसीना पोंछते रहे.

पूरी प्रक्रिया के बाद युवक पसीने से लथपथ हो गया. लेकिन कुछ ही घंटों बाद उसे पेट में तेज़ दर्द हुआ और उल्टी होने लगी. एक हफ्ते बाद भी उसकी तबीयत नहीं सुधरी, तो उसे अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि उसकी छोटी आंत का एक हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो चुका है. इसे बचाया नहीं जा सकता था, इसलिए उसे निकालना पड़ा.

इस घटना के बाद युवक के परिवार ने गर्लफ्रेंड को अस्पताल में उससे मिलने नहीं दिया और शादी से भी इनकार कर दिया. परिवार अब लड़की के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट में एक वकील के हवाले से बताया गया है कि अगर यह साबित हो गया कि इस टेस्ट की वजह से युवक की आंत को नुकसान पहुंचा है, तो लड़की को हर्जाना देना होगा. 

वहीं, लड़की का कहना है कि वह पूरी जिम्मेदारी लेने को तैयार है और जब तक युवक ठीक नहीं हो जाता, वह उसका साथ देगी. चीन के कानून के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति किसी को शारीरिक चोट पहुंचाता है, तो उसे मेडिकल खर्च, नर्सिंग, ट्रांसपोर्ट, न्यूट्रिशियन और रिहैबिलिटेशन की भरपाई करनी पड़ती है.

वीडियो: ट्रंप-ज़ेलेंस्की में हुई बहस से दुनिया पर क्या असर पड़ेगा, एक्सपर्ट ने सब बता दिया