The Lallantop

लड़की ने कहा कि मेरी फोटो से इस लड़के को हटाओ, लोगों ने मौज ले ली!

एक से बढ़कर एक मीम बने हैं

Advertisement
post-main-image
लोगों ने दिखाई मजेदार क्रिएटिविटी

सोशल मीडिया पर लोग मदद मांगते हैं ताकि उनका अटका काम पूरा हो जाए लेकिन कई बार ये कदम उल्टा पड़ जाता है. हेल्प मांगने के चक्कर में वे मीम मटीरियल बनकर वायरल (Social Media Viral) हो जाते हैं. ऐसा ही एक लड़की के साथ हुआ. इस लड़की ने लोगों से एक छोटी सी हेल्प मांगी थी. लोगों ने उनकी मदद भी की लेकिन एकदम अनोखे अंदाज़ में. सोशल मीडिया यूजर्स का ये अंदाज (Girl Asked For Help Related To Her Photo But Now A Trending Meme) हर किसी को पसंद आ रहा है.  

Advertisement

हर्षिता नाम की एक ट्विटर यूजर ने अपनी एक फोटो पोस्ट की. इस तस्वीर में वे एक रेस्टोरेंट में अपना खाना एन्जॉय कर रही हैं. बस दिक्कत एक है कि तस्वीर में पीछे कोई डिलिवरी बॉय खड़ा दिख गया. हर्षिता ने साथ ही लोगों से रिक्वेस्ट की कि फोटो में पीछे खड़े इस शख्स को एडिटिंग से हटा दिया जाए. हर्षिता ने लिखा, 'क्या कोई बैकग्राउंड में खड़े इस शख्स को हटा सकता है प्लीज. ताकि मैं अपना खाना एन्जॉय कर सकूं.' इस ट्वीट पर आए रिप्लाई इतने धमाकेदार हैं कि लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. पहले आप भी ये वायरल ट्वीट देखिए....

Advertisement

लोगों ने पीछे खड़े शख्स को तो हटाया लेकिन उसकी जगह ऐसे-ऐसे लोग लगा दिए कि हर्षिता की फोटो एक मीम मटीरियल बन गई. किसी ने पीछे बिनोद तो किसी ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के सरदार खान को लगा दिया. किसी ने पीएम मोदी तो किसी ने सीआईडी की पूरी टीम हर्षिता के पीछे खड़ी कर दी. ट्वीट पर आए रिप्लाई काफी मजेदार हैं. देख लीजिए...

लोगों ने ट्वीट पर इतने मजेदार रिप्लाई किए हैं कि हर किसी को हंसी आने लग गई. आप भी देखिए…

Advertisement
Viral Photoshop Users
लोगों के रिप्लाई हो रहे वायरल

लोगों ने तो इस फोटो पर भयंकर मौज ली है. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

सौरव जोशी व्लॉग में माफ़ी मांग बोले- ग़लतफ़हमी हुई, मेरा वो मतलब नहीं था!

Advertisement