इस बार तापसी पन्नू और गिप्पी ग्रेवाल के बीच ट्वीट-ट्वीट हुआ है. लेकिन मामला दिलजीत-कंगना की तरह बिगड़ा नहीं. (फोटो- PTI, Twitter)
दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत के बीच ट्विटर पर जमकर गुत्थम-गुत्थी हुई. अभी दो ही दिन बीते हैं. अब एक और पंजाबी एक्टर-सिंगर और बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीच ट्विटर पर झक्क-झांय हो गई है. गिप्पी ग्रेवाल और तापसी पन्नू. गिप्पी ने पांच दिसंबर को ट्वीट किया –
“प्यारे बॉलीवुड, अक्सर आपकी फिल्में पंजाब में शूट होती हैं. हर बार हम दिल खोलकर आपका स्वागत करते हैं. लेकिन आज जब पंजाब को आपकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है तो न तो आप दिखे, न कुछ कहा. #DISAPPOINTED #8_दिसंबर_भारत_बन्द #TakeBackFarmLaws #FarmersAreLifeline.”
इसके जवाब में तापसी का ट्वीट आया –
“सर, जिनसे आपको उम्मीद थी, वे लोग नहीं बोले. इसका ये मतलब नहीं कि आप सबको एक ही छाते के नीचे रख दें (माने एक जैसा समझें). हम कुछ लोगों को आवाज उठाने के लिए किसी तारीफ की ज़रूरत नहीं, लेकिन जब ग़लत कहा जाता है तो हमारा मनोबल ज़रूर टूटता है.”
जवाब में गिप्पी ने फिर लिखा –
“यह ट्वीट आपके (तापसी) और उन अन्य सेलेब्स के लिए नहीं था, जो हमारा सपोर्ट कर रहे हैं. यकीन मानिए ये बहुत मायने रखता है. हम इसके लिए आभारी हैं. मेरा ट्वीट उनके लिए था जो खुद को पंजाब का कहते हैं, लेकिन उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकल रहा. वो सब गायब हैं.”
फिर तापसी ने जवाब दिया -
“सर, मैं समझ रही हूं कि आप क्या कह रहे हैं. लेकिन पूरे 'बॉलीवुड' का नाम लेना गलत है. क्योंकि उनमें हम जैसे कुछ लोग भी हैं, जो सही के लिए अपनी आवाज उठाते हैं. हममें से कुछ लोग हैं, जो पंजाब से भी नहीं हैं. फिर भी किसानों की इज़्जत करते हैं.”
इससे पहले किसान आंदोलन पर कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए आंदोलन और शाहीन बाग़ की दादी को दिहाड़ी मज़दूर बताया. कहा था कि सौ-सौ रुपए में ये आंदोलनों में शामिल होती रहती हैं. इसका जवाब दिया था पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने. दोनों के बीच सीरीज़ ऑफ ट्वीट्स चले, जो काफी चर्चा में रहे.