The Lallantop

यूट्यूब से सीखा तंत्र-मंत्र, फिर गया गाजियाबाद, और अमीर बनने के लिए एक युवक की जान ले ली

Ghaziabad News: आरोपी दिल्ली में ई-रिक्शा चलाते थे और यूट्यूब से देखकर काला जादू सीख रहे थे. उन्हें उम्मीद थी कि इस अनुष्ठान के बाद उन्हें कम से कम 50 से 60 करोड़ रुपये मिलेंगे. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. क्या-क्या बताया आरोपियों ने?

Advertisement
post-main-image
अमीर बनने के चक्कर में जान ले ली (फोटो साभार: इंडिया टुडे)
author-image
मयंक गौड़

यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad, Uttar Pradesh) में कुछ दोस्तों ने जल्दी अमीर बनने के चक्कर में एक शख्स की जान ले ली. पुलिस के मुताबिक, आरोपी दिल्ली में ई-रिक्शा चलाते थे और यूट्यूब से देखकर काला जादू सीख रहे थे. उन्हें उम्मीद थी कि इस अनुष्ठान के बाद उन्हें कम से कम 50 से 60 करोड़ रुपये मिलेंगे. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास उर्फ ​​परमात्मा, नरेंद्र, पवन कुमार, धनंजय, विकास गुप्ता और पंकज के रूप में हुई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, यह मामला जून 2024 का है. पुलिस ने गाजियाबाद के एक नाले से एक सिर कटी लाश बरामद की. मामले की जांच शुरू की और फिर अगस्त में दो आरोपियों - विकास गुप्ता (24) उर्फ मोटा और धनंजय (25) को गिरफ्तार किया.

पूछताछ के दौरान, उन्होंने खुलासा किया कि इस साजिश के पीछे पूरा दिमाग दूसरे विकास (28) उर्फ ​​परमात्मा का था. उसी ने एक व्यक्ति की हत्या करने और उसकी खोपड़ी हासिल करने के लिए उनसे संपर्क किया था, ताकि उसका इस्तेमाल काले जादू में किया जा सके. मोटा और धनंजय ने पुलिस को बताया कि उन्होंने विकास उर्फ परमात्मा के कहने पर राजू शाह (29) नाम के शख्स की हत्या की थी. 

Advertisement

दोनों आरोपियों के बयान के बाद पुलिस ने परमात्मा को शनिवार, 7 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, विकास उर्फ परमात्मा के ऊपर पहले से ही 25,000 रुपये का इनाम था.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने परमात्मा से पूछताछ शुरू की. इस दौरान परमात्मा ने खुलासा किया कि उसके दोस्त नरेंद्र ने उसे एक इंसानी खोपड़ी खरीदने के लिए कहा था. उसे बताया गया कि काला जादू उन्हें अमीर बना देगा. इसके लिए उसने विकास गुप्ता उर्फ मोटा और धनंजय को राजू की हत्या करने और उसका सिर काटने के लिए 5 लाख रुपए देने का लालच दिया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि-

Advertisement

“जून 2022 में हमें एक सिर कटा हुआ शव मिला था. घटना के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की और जांच शुरू की. हमने खोपड़ी बरामद कर ली है और सभी आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.”

ये भी पढ़ें: यूपी: स्कूल की तरक्की के लिए 11 साल के छात्र की बलि दे दी, स्कूल के हॉस्टल में ही रहता था

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने गाजियाबाद के एक नाले से राजू की खोपड़ी भी बरामद की. इसके अलावा आरोपियों के पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई जानवर की खोपड़ी, धारदार हथियार और मोबाइल फोन भी बरामद किया.

वीडियो: यूपी: स्कूल में 11 साल के छात्र की मौत, पुलिस ने कहा स्कूल की तरक्की के लिए बलि दे दी

Advertisement