The Lallantop

शाम को दिल्ली पहुंचेंगे बाइडन, PM मोदी के घर पर होगा प्राइवेट डिनर, इन मुद्दों पर होगी बात

ये निजी डिनर प्रधानमंत्री मोदी के लोक कल्याण मार्ग स्थित घर में होगा. G20 समिट के लिए आ रहे राष्ट्रपति बाइडन की ये पहली भारत यात्रा है. इससे पहले 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भारत की यात्रा पर आए थे.

Advertisement
post-main-image
G20 से पहले PM मोदी और अमिरकी राष्ट्रपति जो बाइडेन निजी डिनर में द्विपक्षीय बातचीत के लिए मिलेंगे.(फोटो क्रेडिट - ट्विटर/पीटीआई)

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 8 सितंबर की शाम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के लिए विशेष निजी डिनर का आयोजन करने जा रहे हैं. ये दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग पर स्थित प्रधानमंत्री निवास में होगा. G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) से पहले दोनों नेता यहां द्विपक्षीय बातचीत के लिए मिलेंगे.

Advertisement

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 8 सितंबर की सुबह ट्वीट कर बताया कि वे G20 में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने लिखा,  

"मैं G20 में शामिल होने जा रहा हूं. ये अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए एक प्रमुख मंच है. हम अमेरिकी लोगों की प्राथमिकताओं, विकासशील देशों के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम G20 को एक ऐसे मंच के रूप में देखते हैं, जो काम पूरे करता है. हम जब भी मिलते हैं, बेहतर होते हैं."

Advertisement
न्यूक्लियर, रक्षा, वीज़ा जैसे मुद्दों पर बातचीत

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन शाम 7:30 बजे मिलेंगे. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि दोनों नेता कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बात करेंगे. इसमें न्यूक्लियर एनर्जी, रक्षा, वीज़ा, वाणिज्य दूतावास (कौंसलेट्स), रूस-यूक्रेन युद्ध और G20 में उसके प्रभाव जैसी बातें मुख्य रूप से शामिल होंगी.

राष्ट्रपति जो बाइडन की यात्रा से पहले वॉइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा,

"हम इस साल G20 की अध्यक्षता कर रहे प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हैं. हम यह सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि भारत एक सफल G20 समिट का आयोजन करे. जून में प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान उन्होंने और राष्ट्रपति बाइडन ने G20 में अपनी साझा प्राथमिकताओं को पूरा करने की बात की थी."

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति की पहली भारत यात्रा

राष्ट्रपति बाइडन 8 सितंबर की शाम नई दिल्ली पहुंचेंगे. वे G20 समिट खत्म होने के बाद 10 सितंबर की दोपहर वियतनाम के लिए निकलेंगे. ये राष्ट्रपति बाइडन की पहली भारत यात्रा है. इससे पहले फरवरी 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति रहे डॉनाल्ड ट्रंप भारत का दौरा कर चुके हैं.

वहीं इसी साल जून में प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी दौरा किया था. जहां राष्ट्रपति बाइडन और अमेरिका की फर्स्ड लेडी जिल बाइडन ने वॉइट हाउस में प्रधानमंत्री के लिए डिनर का आयोजन किया था. प्रधानमंत्री मोदी 8 सितंबर को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगनौत के साथ भी अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 

दिल्ली की सड़कों पर 'The Beast' में घूमेंगे जो बाइडन, हॉलीवुड फिल्मों जैसे हैं गाड़ी के फीचर्स

कैसा होता है अमेरिकी राष्ट्रपति का विमान 'एयर फोर्स वन', जिसका एक बार उड़ने का खर्चा सवा करोड़ है!

रूस-यूक्रेन युद्ध: भारत के रुख पर क्या बोले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन?

वीडियो: PM Modi से जो बाइडन ने ऑटोग्राफ मांग लिया, सामने जापान और ऑस्ट्रेलिया के PM बैठे थे

Advertisement