The Lallantop

INDIA का नाम अब से BHARAT? G20 में सबके सामने PM मोदी ने क्या मेसेज दे दिया?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G-20 बैठक को संबोधित किया. इस बीच भारत बनाम इंडिया की बहस में एक नया मोड़ आ गया.

Advertisement
post-main-image
G20 2023 में PM मोदी और G20 2022 में PM मोदी. (फोटो - ANI)

इंडिया बनाम भारत (India vs Bharat) की बहस ताज़ा-तरीन है. राष्ट्रपति के न्योते (गज़ेट) से शुरू हुई ये बहस, अब पब्लिक डोमेन का हिस्सा बन चुकी है. वैसे तो सरकार ने अपनी तरफ़ से साफ़ किया है कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है और नामकरण की ये बहस फ़ज़ूल है. लेकिन आज G20 Summit में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की एक तस्वीर के साथ फिर इसकी चर्चा हरी हो गई है. तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी अपनी मुक़र्रर जगह पर बैठे हुए हैं. सामने एक प्लेट है, जिसपर लिखा है - BHARAT.

Advertisement

फ़ीचर इमेज में आप दो तस्वीरें देख रहे होंगे. एक बीते साल की है, एक इस साल की. दोनों में क्या फ़र्क़ है, इसके लिए किसी 'अंतर बूझो' एक्सपर्ट की ज़रूरत नहीं है. अमूमन ऐसे अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स में भारत के प्रतिनिधि के सामने INDIA की प्लेट होती है. कारण कुछ और नहीं, अंग्रेज़ी का नाम है. लेकिन इस साल माजरा अलग है. डिस्कोर्स अलग हो गया है.

ये भी पढ़ें - इंडिया, भारत, हिंदुस्तान.. कहां से आए ये नाम?

Advertisement

और ऐसा नहीं है कि केवल तख़्ती रखी है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने वक्तव्य में भारत ही कहा. बोले,

"भारत सभी से अपील करता है कि हम वैश्विक विश्वास की कमी को आपसी विश्वास में बदलें. यह समय एक साथ आगे बढ़ने का है."

सोशल मीडिया पर लोग प्रधानमंत्री मोदी की ये तस्वीर शेयर कर रहे हैं. इसके अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें - भारत या इंडिया? संविधान सभा में देश के नामकरण पर आंबेडकर ने क्या कहा था?

‘भटका रही है BJP’

इधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी यूरोप के तीन देशों के दौरे पर हैं. पहले दिन 7 सितंबर को वो बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स पहुंचे. राहुल ने कहा कि यह इंडिया-भारत का पूरा विवाद विपक्षी गठबंधन इंडिया के डर की वजह से खड़ा किया गया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

"ये जो फ़्रेज़ है - 'इंडिया, दैट इज़ भारत' - मैं इसके साथ पूरी तरह से सहमत हूं. ये हमारी पहचान है. लेकिन सरकार में थोड़ा डर है. एक तरह से, ये एक घबराहट की प्रतिक्रिया है. और, ध्यान भटकाने वाली रणनीति हैं."

किस चीज़ से ध्यान भटकाया? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना पर लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब-जब उन्होंने या उनकी पार्टी ने अडानी मुद्दे पर सवाल खड़े किए हैं, तब-तब मोदी सरकार ध्यान भटकाने वाली कोई नया नाटकीय विवाद लेकर आ जाती है.

वीडियो: तारीख: क्या है इंडिया हिंदुस्तान भारत, इन नामों के पीछे की कहानी?

Advertisement