The Lallantop

न्यूयॉर्क के आसमान में हड़कंप! एयर फोर्स वन और पैसेंजर प्लेन आमने-सामने

Air Force One- Spirit Flight Mid Air: समय रहते एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने पायलट को डांट लगाई और हादसे से बचाया. दिलचस्प बात यह है कि जिस समय यह वाकया हुआ उस वक्त एयर फोर्स वन विमान में अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump और First Lady Melania Trump बैठे थे.

Advertisement
post-main-image
अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक विमान होता है एयर फोर्स वन. (फोटो- AP)

17 सितंबर को न्यूयॉर्क के आसमान में अजीब वाकया हुआ. गनीमत रही कि समय रहते सब कुछ ठीक हो गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता है. दरअसल एक विमान बीच हवा में अमेरिका का राष्ट्रपति के आधिकारिक विमान एयर फोर्स वन के बेहद करीब आ गया. लेकिन न्यूयॉर्क के टॉवर कंट्रोलर ने समय रहते पायलट को फटकार लगाते हुए, उसे वहां से हटने की हिदायत दी. दिलचस्प बात यह है कि जिस समय यह वाकया हुआ उस वक्त एयर फोर्स वन विमान में अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप बैठे थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, यह घटना मंगलवार को तब हुई जब स्पिरिट एयरलाइंस की फ्लाइट 1300 फोर्ट लॉडरडेल से बॉस्टन की ओर उड़ान भर रही थी. दूसरी तरफ ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप बोइंग 747 के एयर फोर्स वन विमान में सवार होकर लंदन जा रहे थे. दोनों विमान बीच आसमान में लॉन्ग आइलैंड के आसमान में अचानक बेहद करीब आ गए. 

ATC के दफ्तर में बैठे कंट्रोलर ने जब अपने सिस्टम पर ऐसा होते देखा तो वह सकते में आ गए. टॉवर कंट्रोलर ने स्पिरिट एयरलाइन के पायलट को तुरंत आदेश जारी करते हुए कहा, 

Advertisement

“स्पिरिट 1300, अभी 20 डिग्री मुड़ें.”

लेकिन स्पिरिट के पायलटों ने कंट्रोलर को जवाब देने में देरी की. इसकी वजह से बार-बार कंट्रोलर को अपनी आवाज ऊंची करनी पड़ी. कुछ देर बाद कंट्रोलर कुछ झल्लाया और फिर दोहराया, 

“स्पिरिट 1300, अभी 20 डिग्री मुड़ें.”

Advertisement

इसी बीच कंट्रोलर ने पायलट को बार-बार एयर फोर्स वन की मौजूदगी की चेतावनी दी. लेकिन एक वक्त के बाद कंट्रोलर का सब्र जवाब दे गया. उसने कुछ मजाकिया और कुछ सख्त लहजे में स्पिरिट के पायलट से कहा, 

“मुझे हर बार तुमसे दो बार बात करनी पड़ती है. ध्यान दो. आईपैड से दूर रहो.”

आखिर में समय रहते स्पिरिट की फ्लाइट संभल गई. उसने अपनी दिशा बदली और बिना किसी हादसे के बॉस्टन पहुंच गई. पूरे मामले को लेकर स्पिरिट एयरलाइंस ने बयान भी जारी किया. एयरलाइन ने कहा, 

“सुरक्षा हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. स्पिरिट एयरलाइंस की उड़ान 1300 (FLL-BOS) ने बोस्टन जाते समय प्रक्रियाओं और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के निर्देशों का पालन किया और बिना किसी घटना के उतर गई.”

Trump London
एयर फोर्स वन ने भी लंदन में सुरक्षित लैंड किया. (फोटो- AP)

यह वाकया तब हुआ जब ट्रंप ऐतिहासिक यात्रा पर लंदन जा रहे थे. वह और उनकी पत्नी भी सुरक्षित रूप से लंदन में उतरे. इसी के साथ वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं जिन्हें किंग चार्ल्स III और प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने दूसरी बार स्टेट विजिट के लिए आमंत्रित किया.

वीडियो: एयर फोर्स पर आधारित 5 बड़ी फिल्में, जिन्होने सिनेमा को बदल कर रख दिया

Advertisement