सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा, प्रदर्शन किसानों का हक है
किसान आंदोलन पर चीफ जस्टिस ने और क्या बड़ी बातें कहीं, जान लें
Advertisement

अपनी मांगों को लेकर किसान पिछले 22 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. उन्हें सड़कों से हटाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है. (फोटो-PTI)
किसान आंदोलन के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में लगातार दूसरे दिन गुरुवार 17 दिसंबर को सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि प्रदर्शन किसानों का हक है. लेकिन विरोध प्रदर्शन तब तक संवैधानिक है, जब तक कि इससे संपत्ति को नुकसान नहीं हो या किसी की जान को खतरा नहीं हो. अदालत में और क्या-क्या हुआ, आइए बताते हैं.
इस पर अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि किसान कह रहे हैं कि इस कानून को रद्द करें. हां या ना में जवाब दें. उन्हें क्लॉज दर क्लॉज चर्चा करनी चाहिए. इस पर CJI ने कहा कि हमें नहीं लगता कि वे आपकी बात मानेंगे, इसलिए यह कमेटी को तय करने दीजिए. अटॉर्नी जनरल ने कहा कि सड़क की नाकाबंदी अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है. आंदोलन करने वालों में कोई भी मास्क नहीं पहन रहा है. वे बड़ी भीड़ में बैठते हैं. जब वे अपने गांवों में वापस जाएंगे, तो कोविड को पूरे भारत में फैला देंगे. किसान दूसरे के फंडामेंटल राइट्स का वॉयलेशन नहीं कर सकते. किसान कह रहे हैं कि वे छह महीने की तैयारी के साथ आए हैं. यह तो सिर्फ युद्ध के समय होता है. इस पर CJI ने पूछा कि क्या किसी ने कहा कि वे रोड ब्लॉक करेंगे? SG ने कहा कि टिकरी बॉर्डर बंद है. नोएडा को जाने वाले रास्ते को ब्लॉक करने की बात कही गई है. इस पर पंजाब सरकार की ओर से पी. चिदंबरम ने पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि किसी भी किसान संगठन ने सड़क जाम करने की बात नहीं की है. प्रशासन द्वारा रास्ते बंद किए गए हैं. CJI ने केंद्र से विवादित कृषि कानूनों को होल्ड पर रखने के लिए विचार करने को कहा. लेकिन सरकार की ओर से कहा गया कि यह नहीं किया जा सकता. इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि जल्दबाजी न करें, और कृपया सुझाव पर विचार करें. सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन को लेकर सुनवाई अगली तारीख तक टल गई है. हालांकि कोर्ट ने कोई फैसला नहीं सुनाया है. अदालत में किसी किसान संगठन के ना होने के कारण कमेटी पर फैसला नहीं हो पाया. कोर्ट का कहना है कि वो किसानों से बात करके ही अपना फैसला सुनाएंगे. आगे इस मामले की सुनवाई दूसरी बेंच करेगी. सुप्रीम कोर्ट में सर्दियों की छुट्टी हैं, ऐसे में वैकेशन बेंच सुनवाई करेगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement