The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

भारत के पलटवार पर उड़ी में शहीदों की विधवाओं का पहला रिएक्शन

शहीद की पत्नी कहते-कहते इमोशनल हो गईं.

post-main-image
आज की सबसे बड़ी खबर आपने पढ़ी ही होगी. इंडियन आर्मी ने PoK में पाकिस्तान के 38 आतंकियों को मार डाला. इंडिया में लोग सेलिब्रेट कर रहे हैं. पटाखे बज रहे हैं. देश भर में बातें हो रही है कि आखिरकार इंडिया ने पाकिस्तान के उड़ी हमलों का जवाब दे ही दिया.
उड़ी हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों के परिवार बहुत खुश हैं. जम्मू के साम्बा डिस्ट्रिक्ट के सर्व गांव में रहने वाले हवलदार रवि पॉल उड़ी हमले में शहीद हुए थे. अब इस सर्जिकल ऑपरेशन के बाद उनका परिवार बहुत खुश है. उनकी पत्नी, बेटे और भाई का कहना है कि इंडिया की आर्मी को पाकिस्तान के सारे आतंकी कैंप ख़त्म कर देने चाहिए. अभी तो ये बस शुरुआत भर है. 
शहीद सैनिक सुनील की पत्नी किरण भी बहुत खुश हैं. इंडियन आर्मी के इस कदम से वो बहुत इमोशनल हो गईं. उनका कहना है कि अब जाकर उनके पति की शहादत को सही सम्मान मिला है. आरा के सैनिक शहीद अशोक सिंह की पत्नी सुनीता का कहना है जैसे अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में घुस कर मारा था, उसी तरह इंडियन आर्मी को भी पाकिस्तान में घुस कर हाफ़िज़ सईद को मार देना चाहिए. https://www.youtube.com/watch?v=CpjbFiXo0cY
ये भी पढ़ें

जानो पूरा प्लान: किस तरह आर्मी ने घुसकर पाकिस्तान के 38 आतंकियों को मारा!

भारत ने घुसकर मारा, तो पाकिस्तान में क्यों मन रहा है जश्न!

शहीद का 10 साल का बेटा बदला लेगा, लेकिन तरीका अलग होगा