The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

IAS इंटरव्यू में कौन से सवाल पूछे जाते हैं, ये इंटरव्यू देने वालों ने बताया

क्या आपने भी सोशल मीडिया के सवालों को हल करके खुद को IAS मटेरियल समझा है?

post-main-image
सोशल मीडिया पर IAS इंटरव्यू के बताकर ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं
आज बहुत दिनों बाद वॉट्सऐप में धोखे से ग्रुप वाली विंडो खुल गई. एक मैसेज दिखा. IAS Interview में पूछे गए सवाल. साथ में लिखा था कि अगर आप इन्हें हल कर लेंगे तो आप जीनियस हैं. तो भैया जीनियस तो हम हैं ही. बैठ गए सॉल्व करने. इंटरेस्ट बढ़ा, तो सर्च भी किया. बहुत सारे वीडियो मिले.
एक बहुत बड़े न्यूज-पेपर में भी इस तरह के 13 सवाल मिल गए. सवाल पढ़कर तो लगा कि UPSC के इंटरव्यू की थीम 'क्या आप 5वीं पास से तेज़ हैं' भी हो सकती है. पढ़िए -
सवाल - मोर एक ऐसा पक्षी है जो अंडे नहीं देता, तो मोर के बच्चे कैसे पैदा होते हैं? जवाब है - क्योंकि अंडे मोरनी देती है. मोर नहीं.
और पढ़िए.
सवाल - आप IAS हैं. आपको सिगरेट जलानी है पर बहुत तेज पंखा चल रहा है. कुर्सी से बिना उठे आप पंखा कैसे बंद करेंगे. जवाब - IAS को उठने की जरूरत नहीं. गार्ड से पंखा बंद करवाएंगे.
मैं सोच रहा हूं कि अगर ये सही है, तो वो कौन महान इंटरव्यूअर होगा जिसके हिसाब से परफेक्ट सिविल सर्वेंट ऐसा होना चाहिए. और भी बहुत से सवाल देखे. आधे वर्ड-प्ले वाले थे और कुछ पूअर-जोक्स से चुरा कर बनाए हुए. इनमें से कुछ सवाल तो इतने भद्दे हैं कि साफ समझ आता है कि सिर्फ सेंसेशन क्रिएट करने के लिए डाले गए हैं. जैसे -
अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे? जवाब है - सर, मेरी बहन के लिए आपसे अच्छा वर नहीं मिल सकता.
सीरियसली? ऐसी 'आउट ऑफ द बॉक्स' थिंकिंग? एक तो सवाल बेहूदा. ऊपर से जवाब माशाअल्लाह! मतलब एक आदमी से आप पहली बार मिले. उसके बारे में बस ये पता है कि वो एक अच्छी सरकारी नौकरी में है. बस! आप अपनी बहन का रिश्ता कर देंगे. ऐसे ही घटिया सवालों को कुछ चैनलों ने अपनी कमाई का ज़रिया बना लिया है. इस फर्जीवाड़े को देखने वालों की भी कमी नहीं है.
ये अतरंगे सवाल हर कोई पढ़ रहा है पर असली सवाल से दूरी है
ये अतरंगे सवाल हर कोई पढ़ रहा है पर असली सवाल से दूरी है


ऐसे ही फ़र्जी सवालों वाले एक वीडियो को तो 90 लाख के करीब लोग देख चुके हैं. कुछ और सवाल देखिए -
सवाल #1 लड़कियों की शर्ट में जेब क्यों नहीं होती है?
IAS इंटरव्र्यू के नाम पर फर्जी सवाल पूछते एक वीडियो का स्क्रीनशॉट
IAS इंटरव्यू के नाम पर फर्जी सवाल पूछते एक वीडियो का स्क्रीनशॉट


पहले तो ये साफ कर दें कि कमीशन सवाल पूछने वालों की तरह सेक्सिस्ट नहीं है. दूसरी ये कि ज़रूरी नहीं है कि लड़कियों की शर्ट में जेब न हो. और ये कौन बोला कि जेब में सामान रखने से सुंदरता खराब होती है? मतलब एकदम बेकार का सवाल UPSC के मत्थे मढ़ दिया.
सवाल #2. लड़की के शरीर का कौन सा भाग खाया जा सकता है?
IAS इंटरव्र्यू के नाम पर फर्जी सवाल पूछते एक वीडियो का स्क्रीनशॉट (2)
IAS इंटरव्यू के नाम पर फर्जी सवाल पूछते एक वीडियो का स्क्रीनशॉट (2)


सवाल #3. लड़की के शरीर का सबसे गर्म भाग कौन सा है?
IAS इंटरव्र्यू के नाम पर फर्जी सवाल पूछते एक वीडियो का स्क्रीनशॉट (3)
IAS इंटरव्यू के नाम पर फर्जी सवाल पूछते एक वीडियो का स्क्रीनशॉट (3)


सवाल #4. आप सुबह उठें और आपको पता चले कि आप प्रेगनेंट हैं तो आप सबसे पहले क्या करेंगी?
एक डिजिटल न्यूजपेपर में छपी खबर में लिखा था कि ये सवाल IAS इंटरव्यू में पूछा गया था
एक बड़े डिजिटल न्यूजपेपर में छपी खबर में लिखा है कि ये सवाल IAS इंटरव्यू में पूछा गया था


इन वीडियोज़ को देखकर तो बस सरदार खान का ये डायलॉग ही याद आता है.
टुच्चे सवालों को IAS interview के सवाल बताने वालों को सरदार खान ने ये कहा
टुच्चे सवालों को IAS interview के सवाल बताकर बेचने वालों को सरदार खान ने ये कहा


असली इंटरव्यू की ट्रांसक्रिप्ट कोई छुआ नहीं का?
पहले तो टेक्निकल बात ये कि IAS का इंटरव्यू कुछ नहीं होता. संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC सिविल सर्विसेस के लिए भर्तियां निकालता है. उसमें IAS, IPS, IFS, IRS, IRTS, IAAS समेत कई सर्विसेस के पद होते हैं. इसके तीन चरण होते हैं. तीसरा चरण होता है 'पर्सनैलिटी टेस्ट' या इंटरव्यू. इसके पहले ऑब्जेक्टिव सवालों वाला प्रीलिम्स और लंबे उत्तरों वाला मेन्स होता है. इन दोनों चरणों में उम्मीदवार की नॉलेज चेक हो चुकी होती है. 'पर्सनैलिटी टेस्ट' उम्मीदवार के व्यक्तित्व को परखने के लिए होता है. इसमेंं IT कंपनियों की तरह पज़ल या पहेलियां नहीं पूछी जातीं. न ही सवालों का कोई निश्चित सही उत्तर होता है.
उदाहरण के लिए - कश्मीर के मुद्दे पर क्या राय है. या फिर उम्मीदवार के Detailed Application Form (DAF) से कोई सवाल होता है. डैफ (DAF) एक फॉर्म होता है जो मेन्स परीक्षा के पहले भरा जाता है. इसमें उम्मीदवार की पूरी जानकारी जैसे पढ़ाई-लिखाई, हॉबी वगैरह होती है. इस इंटरव्यू को कमीशन पब्लिक नहीं करता. बस कुछ उम्मीदवार खुद ही अपनी मेमोरी से इसकी ट्रांसक्रिप्ट इंटरनेट पर डाल देते हैं. इन ट्रांसक्रिप्ट वाली साइट्स को खंगाल भी लिया जाए तो ऐसे बेहूदा सवाल कहीं नहीं मिलते. इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवारों से भी हमने बात की. वो लोग हंस दिए और ये मीम याद आ गया.
UPSC Civil Services Interview की ट्रांसक्रिप्ट पर गंदी नज़रें डालते सरदार खान
UPSC Civil Services Interview की ट्रांसक्रिप्ट पर गंदी नज़रें डालते सरदार खान


अब इत्ता ज्ञान दिया है तो उम्मीद कर सकते हैं कि आप जो अभी तक उछले-उछले घूम रहे थे कि हम भी किसी आईएएस से कम हैं क्या. तो ये खयाल निकाल दीजिए. बहुत मेहनत का फल है ये नौकरी. ऐसे किसी भी सवाल का जवाब देकर कोई यूपीएससी नहीं फोड़ता.


BSNL पहली बार अपने पौने दो लाख कर्मचारियों को सैलरी क्यों नहीं दे पाई?