The Lallantop

आंध्र प्रदेश की फार्मा कंपनी के रिएक्टर में ब्लास्ट, अब तक 17 लोगों की मौत, 40 घायल

Pharma Plant Blast: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली के अच्युतपुरम SEZ स्थित एस्सेन्टिया कंपनी में रिएक्टर विस्फोट में अब तक 40 घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है. Andhra Pradesh के सीएम N.Chandrababu Naidu ने इस घटना की हाई लेवल जांच कराने की बात कही है.

Advertisement
post-main-image
आंध्र प्रदेश के एक फार्मा कंपनी में हुए विस्फोट की वजह से 17 लोगों की मौत हो गई. (इंडिया टुडे)

आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में एक फार्मा कंपनी में 21 अगस्त को रिएक्टर में हुए विस्फोट की वजह से 17 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में घायलों 40 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अनकापल्ली NTR हॉस्पिटल और स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. ये हादसा अच्युतापुरम स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (SEZ)में स्थित एस्सेन्टिया साइंस प्राइवेट लिमिटेड में हुई. यहां दोपहर के खाने के समय एक जोरदार धमाका हुआ.और चारों तरफ घना धुआं फैल गया.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, अनकापल्ली जिला कलेक्टर विजय कृष्णन ने बताया कि एस्सेन्टिया कंपनी में दिन के 2:15 बजे आग लग गई. उन्होंने आगे बताया कि कारखाने में दो शिफ्टों में 381 कर्मचारी काम करते हैं. विस्फोट दोपहर के भोजन के समय हुआ. इसलिए कर्मचारियों की उपस्थिति कम थी.

फार्मा कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि पहली मंजिल से दूसरी मंजिल पर सॉल्वेंट ऑयल पंप किया जा रहा था. तभी लीकेज हुआ और आग लग गई. इससे 500 किलोलीटर के कैपेसिटर रिएक्टर में ब्लास्ट हुआ.

Advertisement

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि इस घटना की हाई लेवल जांच की जाएगी. और अगर फैक्ट्री मैनेजमेंट की लापरवाही सामने आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को घटनास्थल पर भेजा है.  22 अगस्त को सीएम खुद भी फैक्ट्री का दौरा करेंगे. वे मृतकों के परिवार से मिलेंगे और घायलों को देखने अस्पताल भी जाएंगे.

वहीं आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने अधिकारियों को फैक्ट्री में सुरक्षा ऑडिट करने का निर्देश दिया है. और साथ ही सुरक्षा मानकों और नियमों का सख्ती से पालन कराने को कहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए  दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है. साथ ही हादसे में घायल लोगों को भी 50 -50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें - चुनाव नतीजों के बाद आंध्र प्रदेश के इस शहर के लोगों को लाखों-करोड़ों का मुनाफा कैसे होने लगा?

अनाकापल्ली ज़िले में तकरीब 10 हज़ार एकड़ में विशेष आर्थिक क्षेत्र फैला हुआ है. इसमें से तीन हज़ार एकड़ फार्मा फैक्ट्रियों के लिए हैं. इस इलाक़े को अच्युतापुरम फार्मा sez कहा जाता है. यहां मौजूद फैक्ट्रियों में केमिकल यानी रसायनों का निर्माण और भंडारण किया जाता है. अक्सर यहां आग लगने की दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

वीडियो: आंध्र प्रदेश में TDP-BJP और जन सेना में गठबंधन, सीट शेयरिंग का फार्मूला तैयार

Advertisement