The Lallantop

Elvish Yadav को नोएडा पुलिस ने किया अरेस्ट, सांपों के जहर की तस्करी का मामला है क्या?

Elvish Yadav को Noida Police ने रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. Elvish Yadav से जुड़ा Snake Venom case क्या है?

Advertisement
post-main-image
सांप के जहर तस्करी मामले पर एल्विश यादव से पूछताछ (फोटो: आजतक)
author-image
अरविंद ओझा

उत्तर प्रदेश पुलिस ने एल्विश यादव को हिरासत में ले लिया है. एल्विश को पार्टी में सांपों के जहर की तस्करी वाले मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. जिसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया. 3 नवंबर, 2023 को इस मामले को लेकर पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ FIR दर्ज की थी. इसके बाद उन्होंने अपनी सफाई का वीडियो भी जारी किया था. लेकिन उस वक्त वो पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे (Elvish Yadav arrested by Noida Police in snake venom case).

Advertisement
ये मामला क्या है?

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर 2023 में एक NGO ने एक स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर मामले की शिकायत नोएडा पुलिस से की थी. इसके बाद पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 49 में रेड की थी. रेड के दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के तौर पर हुई थी. इस दौरान उनके पास से 20 मिलीलीटर स्नेक वेनम और 9 जहरीला सांप मिले थे. इसमें से 5 कोबरा, एक अजगर और 2 दोमुंहे सांप और एक रैट स्नेक मिला था.

उस दौरान यूट्यूबर एल्विश समेत कई लोगों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 48 ए, 49, 50 और 51 के तहत केस दर्ज किया गया था. ये गैर जमानती धाराएं थी.

Advertisement
Elvish Yadav ने सफाई में क्या कहा था?

जब ये मामला सामने आया तो एल्विश ने अपनी ओर से सफाई दी. इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट कर उन्होंने कहा था,

‘मैं सुबह उठा. मैंने मीडिया में न्यूज देखी कि एल्विश यादव नशीले पदार्थ के बिजनेस में शामिल हैं. वो अरेस्ट हो गए हैं. मैं बता दूं कि मेरे खिलाफ जितनी भी चीजें चल रही हैं. वो फेक हैं और मेरा इसमें कोई लेना देना नहीं है. मुझे लेकर जो भी बातें की जा रही हैं, उसमें किसी तरह की सच्चाई नहीं है. आरोपों में मेरा नाम खराब न करें.

मैं यूपी पुलिस के साथ सहयोग करने को तैयार हूं. मैं यूपी पुलिस और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन करना चाहता हूं कि इस चीज में अगर मेरे खिलाफ 1% भी आरोप साबित हुए, तो मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं. मैं सबसे कहना चाहता हूं की प्लीज बिना किसी सबूत के मेरा नाम खराब करने की कोशिश ना करें. मेरा दूर-दूर तक इससे कोई वास्ता नहीं है.’

ये भी पढ़ें: छुपते-छुपाते थाने पहुंचे एल्विश, बरामद सांपों पर बड़ा खुलासा, पुलिस कर रही बड़े एक्शन की तैयारी!

Advertisement

इस पूरे मामले में एल्विश यादव ने खुद को निर्दोष बताया था. उनके मुताबिक, इस केस से उनका कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन आजतक के मुताबिक हाल ही में सामने आए एक ऑडियो क्लिप में एल्विश का नाम सामने आया था. ऑडियो में गिरफ्तार आरोपी राहुल यादव ने PFA (मेनका गांधी की संस्था Peoples for Animals) के एक मेंबर को बताया कि उसने एल्विश की पार्टी में ये ड्रग्स पहुंचाया था.

वीडियो: इलेक्टोरल बॉन्ड से अरबों देने वालीं ये 'गुमनाम' कंपनियां करती क्या हैं?

Advertisement